गया।बिहार बाल भवन गया के परिसर में बच्चों ने किरकारी स्थापना दिवस और बाल दिवस दोनों कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया है! हजारों बच्चों की भीड़ ने इस कार्यक्रम को बहुत ही ऊंचाई दी है ! दिन के 12:00 बजे से ही किलकारी बिहार बाल भवन में बच्चों का आना-जाना शुरू हो गया है !
कई विद्यालयों के बच्चे अलग-अलग पोशाक में यहां पहुंचे थे ! उन्होंने 12:00 बजे दिन से ही कार्यक्रम शुरू कर दिया है ! इस कार्यक्रम में अलग-अलग तरह के लोक नृत्य, लोकगीत ,की प्रस्तुति बच्चों ने दी है! देशभक्ति पर आधारित कई कार्यक्रम अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने इस कार्यक्रम में दी है !
विशेष रूप से कुछ ऐसे भी स्कूल के बच्चे थे ! जिन्हें कभी बड़ा मंच नहीं मिलता है ! किलकारी बिहार बाल भवन के मंच पर उन लोगों ने अपनी प्रस्तुति देकर अपने आप को सचमुच बहुत गौरवान्वित महसूस किया है! किलकारी का तीनों बाल केंद्र बाल केंद्र चेरकी बाल केंद्र, मानपुर और बाल केंद्र चांद चौराहा तीनों जगह के बच्चों ने दो-दो प्रस्तुतियां दी है ! सारी प्रस्तुतियां बड़ी सराहनीय थी !
इसके अलावा किलकारी बिहार बाल भवन से भरतनाट्यम ,लोकनृत्य, कराटे ,सूफी गायन,कथक,नाटक, अलग-अलग तरह के बहुत सारे कार्यक्रम बच्चों ने दिए कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी श्री दुर्गा प्रसाद यादव, और मोहम्मद असगर आलम ने किया इस अवसर पर विशेष रूप से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उप सचिव अरुण कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे !
साथ ही विकास टावर भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ! सबों ने किलकारी के कार्यों की बड़ी सराहना की किलकारी के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं ! इसके बारे में खूब तारीफ की और जो बच्चे सीख रहे हैं ! उनके अभिभावकों को उन्होंने कहा कि यह सीख उन्हें बहुत आगे तक ले जाएगी ! पढ़ाई जीवन में जरूरी है लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसे भी हुनर है जिनको हम अमूमन दबा देते हैं !
अगर बच्चे उसे हुनर को लेकर आगे बढ़े तो सचमुच वह बच्चे आगे बढ़कर अपने जिले का अपने राज्य का अपने देश का नाम रोशन करेंगे। किलकारी मगही बाल मेला में इस बार कई प्रशिक्षकों, को कर्मियों की और अभिभावकों को सम्मानित किया गया है ! जिसमें बेस्ट प्रशिक्षण का प्रशिक्षिका का सम्मान निशि खान बेस्ट प्रशिक्षक का सम्मान गौतम कुमार गोलू बेस्ट कुर्मी का सम्मान मुकुल कुमार ,जागरूक अभिभावक सम्मान श्रीमती रिंकू कुमारी, बेस्ट बाल केंद्र समन्वयक अवार्ड अपर्णा कुमारी, और कई बच्चों को स्पार्क ऑफ किलकारी अवार्ड से सम्मानित किया गया किलकारी के प्रमंडल
कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार के कार्यक्रम में लोगों ने अलग-अलग तरह के की प्रस्तुति को देखा जैसे कथक ,सूफी गायन ,लोक नृत्य, नाटक ,वादन , कराटे,भरतनाट्यम, एकल नृत्य, और सेमी क्लासिकल को देखने का मौका मिला इस पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रेया मिश्रा और मनीष कुमार ने किया है