गया।बेलागंज उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी के चुनाव चिन्ह तीर छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील जहानाबाद के पूर्व सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने किया है।
चंद्रवंशी ने बेलागंज प्रखण्ड के लालगंज, सिलौंजा, रौना, ऐरकी, व अन्य गांवों का भ्रमण किया। चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम के आधार पर वोट कीजिये। अतिपिछड़ा वर्गों के लिए नीतीश सरकार बहुत काम किया है।
अतिपिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया। पंचायत व नगर निकाय चुनाव में आरक्षण दी गई है। नौकरी व न्याय पालिका में भी आरक्षण दिया गया है। चंद्रवंशी ने अपील किया कि 13 नवम्बर को सबसे पहले अपना अपना मतदान करें और अगल बगल के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। तीर छाप पर वोट देकर नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करें।
चंद्रवंशी के साथ गाँव भ्रमण करने वाले में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष मो शकील अंसारी, जहानाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष जे पी चंद्रवंशी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बबन चंद्रवंशी व अन्य स्थानीय लोग शामिल हुए हैं।