राजेश मिश्रा
गया जिले में बुधवार को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में अभिषद् की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने किया।
बैठक में अभिषद् सदस्य प्रो नरेंद्र सिंह, प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा, कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो ब्रजेश कुमार राय, जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केशरी, अँग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो सरिता वीरांगना, प्राचार्य डॉ दीपक कुमार, प्राचार्य डॉ कृष्णनंदन तथा डॉ संजय कुमार तिवारी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम गत अभिषद् की बैठक को संपुष्ट किया गया।
शिक्षकों का ग्रुप बीमा को मार्च माह से काटना बंद कर दिया जाएगा। शिक्षकेतर कर्मीयों के लिए जूते और कपड़े (यूनीफॉर्म) के लिए राशि निर्गत करने हेतु अनुमोदन किया गया।
शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मीयों को शिक्षा विभाग, बिहार सरकार एवं राजभवन में कार्य हेतु पटना जाने पर ठहराव हेतु एक अतिथिशाला की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया । कुलपति प्रो एसपी शाही ने विश्विद्यालय की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि विश्वविद्यालय अपने गौरव को वापस प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।
छात्र हित के लिए लगातार परीक्षायें आयोजित की जा रही हैं, ताकि विश्वविद्यालय अपने वर्तमान सत्र की स्थिति में आ सके, साथ हीं वर्ग संचालन कर ससमय पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने की बात कही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव प्रो समीर कुमार शर्मा ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया।