मगध विश्वविद्यालय अपने गौरव को वापस प्राप्त करने की ओर है अग्रसर,कुलपति

2 Min Read
- विज्ञापन-

                           राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

गया।जिले में बुधवार को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, अंतर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में अभिषद् की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने किया। अभिषद् की बैठक में अभिषद् सदस्य प्रो नरेंद्र सिंह, प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो ब्रजेश कुमार राय, कुलसचिव प्रो दीपक कुमार,जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केशरी, अँग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो सरिता वीरांगना, प्राचार्य डॉ सतीश चंद्रा, प्राचार्य डॉ कृष्णनंदन तथा डॉ संजय कुमार तिवारी उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम गत अभिषद् की बैठक को संपुष्ट किया गया साथ ही अकादमिक परिषद् , वित्त समिति एवं परीक्षा समिति की बैठको की भी संपुष्टि किया गया।ज्ञातव्य हो कि अनुकंपा समिति की बैठक दिनांक 15 सितंबर 2023 को संपन्न हुई थी, अनुकंपा समिति की बैठक का अनुमोदन भी किया गया। विश्वविद्यालय के दैनिक कर्मचारियों के लिए श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा दिनांक 31/03/2023 को जारी नए दर का अनुमोदन किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पाली, पारसी और श्रम एवं समाज कल्याण विभाग में नियुक्त नए शिक्षकों का भी अनुमोदन किया गया। कुलपति प्रो एसपी शाही ने सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि विश्वविद्यालय अपने गौरव को वापस प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। छात्र हित के लिए लगातार परीक्षायें आयोजित की जा रही हैं, ताकि विश्वविद्यालय अपने वर्तमान सत्र की स्थिति में आ सके।

साथ हीं अभिषद् सदस्य प्रो नरेंद्र सिंह ने वर्ग संचालन कर ससमय पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने की बात कही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव प्रो दीपक कुमार ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page