गया।बिहार विधान मंडल के चालू सत्र में अध्यक्ष के समक्ष सदन सवाल उठाते हुए वजीरगंज विधायक वीरेन्द्र सिंह ने पूछा कि अध्यक्ष गया में लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध गबन का आरोप साबित हो जाने के बाद भी उन्हें गया में कार्यपालक अधीक्षक अभियंता के पद पर पुनः क्यों पदस्थापित किया गया है।
वजीरगंज विधायक बीरेन्द्र सिंह लघु जल संसाधन मंत्री डा.संतोष कुमार सुमन के जवाब से काफी असंतुष्ट दिखे।
उन्होंने मंत्री द्वारा दिए गए सवालों के जवाब पर सवालिया न दागते हुए कहा कि जब कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध गबन का मामला नही पाया गया तो फिर उन्हें पुनः को कार्यपालक अधीक्षक अभियंता के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया।