जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में विलंब होने की सूचना पर गया नगर आयुक्त सख्त कहा समय पर निष्पादन नही होने की स्थिति में होंगी दंडात्मक करवाई

3 Min Read
- विज्ञापन-

                       राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

गया जन्म एवम मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में विलंब होने के प्राप्त हो रहे शिकायतों के आलोक में आज दिनांक 28.6.24 को श्री कुमार अनुराग, भा. प्र.से. नगर आयुक्त गया द्वारा नगर निगम के जन्म मृत्यु कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

उक्त कार्यालय में उपस्थित सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार द्वारा बताया गया कि एक माह के अंदर होने वाले जन्म मृत्यु का आवेदनों को जांचोपरांत नगर निगम के रजिस्ट्रार द्वारा निर्गत किया जाता है, एक माह के ऊपर जन्म मृत्यु के घटनाओं को प्रखंड संखिया पदाधिकारी एवम एक साल के ऊपर प्रखंड विकास पदाधिकारी के जंचपरांत अनुशंसा के आलोक में प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

निरीक्षण के क्रम में बहुत से आवेदन एंट्री हेतु लंबित पाए गए। जांच के क्रम में पाया गया की माह मई तक के हीं आवेदन अभी तक प्रोसेस हुए हैं। जून, जुलाई एवं अगस्त के बहुत सारे आवेदन जांच होने के पश्चात भी एंट्री हेतु लंबित पाए गए।

रजिस्ट्रार द्वारा बताया गया की पोर्टल में तकनीकी समस्या के कारण जून माह से आवेदन एंट्री हेतु लंबित है एवं अभी भी पोर्टल में समय समय पर समस्या आते रहती है।

उक्त के आलोक में नगर आयुक्त द्वारा जन्म एवं मृत्यु से संबंधित एंट्री ऑपरेटरों के माध्यम से पोर्टल पर एंट्री को लेकर कंप्यूटर पर पोर्टल की जांच की गई।

पाया गया की पोर्टल पर एंट्री एवं निबंधन जितनी तेजी से हो सकता है, उसके मुताबिक काफी कम संख्या में एंट्री हेतु प्रतिवेदन भेजे जा रहे हैं। कार्यालय की व्यवस्था भी सुचारू नही पाई गई। मासिक प्रतिवेदन की भी कमी पाई गई जिस से पता चल सके की कितने आवेदन प्रति माह निबंधन कार्यालय में प्राप्त हो रहे हैं एवं उसमे कितनों का स्थलीय जांच पूर्ण हो चुका है एवं कितने आवेदन जांचोपरांत पोर्टल पर निबंधन हेतु लंबित है।

इस पर नगर आयुक्त द्वारा खेद प्रकट किया गया एवं सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार से उक्त आलोक में लंबित आवेदनों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

साथ हीं निदेशीत किया गया की एक सप्ताह बाद पुनः लंबित आवेदनों की समीक्षा की जाएगी। निष्पादन नही होने की स्थिति में दंडात्मक करवाई की जाएगी। प्रत्येक दिन कम से कम एक सौ आवेदनों की एंट्री पोर्टल पर प्रतिदिन करते हुए सभी लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का एवं इस से संबंधित माह वार समेकित प्रतिवेदन तयार करने का निर्देश दिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page