गया बाल दिवस इनर व्हील क्लब गया के बैनर तले डेल्हा थाना के निकट स्थित पालना घर और उसके आसपास स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले के बच्चों के बीच मनाया गया है
पीडीसी ऋतु डालमिया के सौजन्य से हुए इस कार्यक्रम के शुरू में बच्चों ने एक साथ मिलकर केक काटा है । अध्यक्षता तृप्ति गुप्ता ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं l पालना घर में छोटे बच्चों को रखा जाता है जिनकी माता-पिता झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और दिन भर बाहर काम करते हैं लिए
वहां उनकी समुचित देखभाल की जाती है। 2 साल से 12 साल की उम्र के 65 बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं l आगामी ठंड को देखते हुए सभी बच्चों, पालना घर में काम करने वाली महिलाओं को कंबल दिया गया है l पालना घर में रहने वाले 15 बच्चों को स्वेटर दिए गए हैं। सभी बच्चों को चॉकलेट चिप्स भी दिया गया है । बच्चों के बीच एक गेम का आयोजन भी किया गया जिसमें की सोनाक्षी प्रथम लकी सेकंड तथा मानसी को तृतीय स्थान मिला है
डांस प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें खुशबू कुमारी विजेता रही है । तृप्ति गुप्ता के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पीपी प्रतिभा गुप्ता , सुरभि कुमारी तथा दीक्षा का विशेष सहयोग मिला है