गया के स्टेशन परिसर स्थित कैम्पस में नगर विकास परिषद के शिविर का समापन समारोह आयोजित

1 Min Read
- विज्ञापन-

गया के स्टेशन परिसर स्थित कैम्पस में नगर विकास परिषद के शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के अध्यक्षता समाजसेवी राजू बरनवाल ने किया तथा संचालन वरीय अधिवक्ता मो० याहिया ने किया।

- Advertisement -
Ad image

इस समापन समारोह में नगर विकास परिषद के सभी सम्मानित सदस्यों ने कहा की इस वर्ष नगर विकास परिषद देश और विदेश से आने वाले पिंडदानियों के सहायता के लिए उनको किसी भी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो, किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं हो इसको लेकरके सभी सदस्यों ने मिलकर पिंडदानियों के साथ कदम से कदम मिलाकर और कंधे से कंधे मिलाकर चलने का काम किए।

और सभी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराने का काम किया। इस समापन समारोह को पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, गया रेलवे मैनेजर विनोद कुमार सिंह, गया रेलवे ट्रैफिक इंचार्ज वी. वी पांडे, इकबाल हुसैन,टिबलू सिंह, रंजन यादव,गोपाल प्रसाद, छात्र नेता विराज कुमार,अंकुश बग्गा, अजय कुमार सिंह,रमेश गुप्ता, जसीम खान, सुनैना रानी अधिवक्ता,

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इंदू सहाय अधिवक्ता, जय देव पाठक, राम लखन स्वर्णकार, सद्दुल्ला फारूकी, अनिल सोनी,गोपाल प्रसाद अधिवक्ता,ज्योति प्रकाश सिन्हा अधिवक्ता, जितेंद्र कुमार, छात्र कुणाल आदि ने समापन समारोह को संबोधित किया और आने वाले दिनों में और अच्छी सेवा करने का वचन दिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page