गया प्रबंधन विभाग एवं अर्थशास्त्र विभाग, श्रम एवं समाज कल्याण विभाग तथा आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में “यूनियन बजट 2024 -25: इन कॉन्टेक्स्ट आफ बिहार” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ संजय कुमार एवं डॉ रजनीकांत ओझा, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया उपस्थित हुए।
डॉ संजय कुमार ने कहा कि यह बजट बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला है।बिहार के परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनओ के निमित्त चाहे वह सड़क हो , उद्योग हो या फिर बाढ़ राहत हो, बनाया गया है। डॉ ओझा ने कहा कि यह बजट बिहार के युवाओं के लिए रोजगार सृजन में तथा ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।
इस बजट में बोधगया कॉरिडोर निर्माण हेतु राशि निर्धारित की गई है, जो पर्यटन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह बिहार का आय बढ़ाने के साथ साथ बिहार में रोजगार सृजन में भी योगदान देगा। इस संगोष्ठी में प्रबंधन विभाग, अर्थशास्त्र विभाग तथा श्रम एवं समाज कल्याण विभाग के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए।
वक्तव्य के पश्चात विद्यार्थियों ने बजट संबंधित प्रश्न पूछे तथा अपने अपने विचार भी रखें। इस संगोष्ठी में प्रबंधन संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ आरएस जमुआर, आईयूएसी समन्वयक डॉ मुकेश कुमार, प्रबंधन विभाग के समन्वयक डॉ गोपाल सिंह, डॉ अब्दुल हन्नान, डॉ फातिमा,डॉ सौरभ कुमार और डॉ दीपा रानी उपस्थित रहे। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिक डॉ मीनाक्षी तथा मंच संचालन श्रम एवम समाज कल्याण विभाग की सहायक प्राध्यापिक डॉ वंदना कुमारी ने किया।