गया। रविवार को सीताकुंड,गया परिसर में पेंटिंग्स प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे मे विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी चित्रकारी सेभर सीताकुंड और आसपास के मनलुभावन प्राकृतिक दृश्य और सौंदर्य को प्रदर्शित किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे पिचकारी आर्टिस्ट ग्रुप के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ छायाकार रूपक सिन्हा,किलकारी बाल भवन, गया के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव, गया संग्रहालय के अधीक्षक अरविंद महाजन. आगत अतिथियों का स्वागत आयोजक की ओर से वरिष्ठ चित्रकार अशोक कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर कलाकार अभिजीत चक्रवर्ती ने शाल ओढ़ाकर जबकि नन्ही बच्चियों ने चंदन लगाकर स्वागत किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पिचकारी आर्ट की प्रिया कुमारी,कला फाउंडेशन की सुधा जी, मनोज कुमार निराला,पत्रकार जितेंद्र पुष्प, चित्रकार विनय कुमार शर्मा,माणंवी पाठक,प्रदीप कुमार इनकी भी भूमिका और मौजूदगी महत्वपूर्ण रही.