गया जिला जन संपर्क कार्यालय, गया में पदस्थापित वाहन चालक श्री दिलीप कुमार अग्रवाल दिनांक 30 जून, 2024 को सेवानिवृत हो गए हैं।
सेवानिवृत्ति के उपरांत जिला जन संपर्क कार्यालय, गया द्वारा आज जिला जन संपर्क पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे जिला जन संपर्क पदाधिकारी, गया दीपक चंद्रदेव, सूचना लिपिक रघुवंशमणि, दीपक कुमार सहायक प्रशासी पदाधिकारी श्री दिनेश प्रसाद, सेवानिवृत्ति लिपिक श्री यादव जी सहित जन संपर्क के सभी कर्मी शामिल हुए।
विदाई समारोह में जिला जन संपर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि श्री दिलीप कुमार अग्रवाल की प्रथम नियुक्ति प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय, मगध प्रमंडल, गया में दिनांक 03.09.2001 को हुई, जहां उन्होंने लगभग 20 वर्षो की सफल कार्यावधि पूर्ण किया तथा उनका स्थानांतरण प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय, मगध प्रमंडल से जिला जन संपर्क कार्यालय, गया में हुआ।
जिला जन संपर्क कार्यालय, गया में उन्होंने लगभग 2 साल का सेवा दिया गया और दिनांक 30 जून, 2024 को सेवानिवृत हुए। उनका कार्यकाल बेहद अच्छा रहा, वे एक कर्मठ, ईमानदार तथा मेहनती कर्मी रहे हैं। मैं इनकी बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
इसके उपरांत कार्यालय द्वारा श्री अग्रवाल को पुष्पगुच्छ देते हुए भेंट दिया गया। अंगवस्त्र एव शॉल ओढ़ाकर उन्हें विदाई दी गयी। शेष बचे जीवन काल को अच्छे से व्यतीत करने की कामना की गई है। उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की गई।