स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

2 Min Read
- विज्ञापन-

बीडीओ स्नेहिल आंनद एवं अवतूल्य कुमार आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभांरभ

- Advertisement -
Ad image

शेरघाटी से प्रदीप भारद्वाज की रिपोर्ट

शेरघाटी: इनर व्हील क्लब ऑफ शेरघाटी एवं मानव रक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में नारनौलिया अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

रक्तदान शिविर का उद्घाटन शेरघाटी बीडीओ स्नेहिल आंनद आमस बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य, पथ प्रदर्शक के संस्थापक रक्तदाता बमेंद्र कुमार सिंह, इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट रेनू अग्रवाल मानव रक्षा अभियान के संस्थापक कवि मुकेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान आयोजन समिति द्वारा आगत अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया गया।

शेरघाटी बीडीओ स्नेहिल आनंद एवं आमस बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य आर्य ने इनर व्हील क्लब और मानव रक्षा अभियान द्वारा आयोजित रक्तदान के कार्य को मानवीय सरोकार से जुड़ा पुनीत कार्य बताया। उन्होंने कहा कि आपके रक्तदान से किसी को नई जिंदगी मिलती है। हम सबको ऐसे कार्यों के लिए दूसरों को प्रेरित करने की जरूरत है। जिससे मानवता और इंसानियत ज़िंदा रहें।

मौक़े पर मौजूद डॉ राजनंदन चौधरी ने मानवता के हित में किए गए कार्यों को सराहा और आयोजन समिति के सदस्यों की ख़ूब प्रशंसा की। अपने संबोधन में रक्तवीर बमेंद्र सिंह कवि मुकेश रेणु अग्रवाल दीप शिखा आबिद इमाम नीरज कुमार सुनिल अग्रवाल अमृत अग्रवाल आदि ने रक्तदान को महादान बताते हुए यूवा वर्ग को किसी की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान की मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

रक्तदान शिविर में कवि मुकेश आशीष कुमार नवीन कुमार मिश्रा बब्लू कुमार गुप्ता अजय अग्रवाल रूपेश अग्रवाल गुलशन कुमार प्रिंस कुमार श्याम प्रवेश सोनी अग्रवाल पिंकी अग्रवाल प्रह्लाद कुमार रितेश अग्रवाल रवि अग्रवाल कुणाल किशोर अतुल अग्रवाल सहित कुल सोलह लोगों ने अपना रक्तदान किया।

इस अवसर पर रक्त संग्रह के लिए पटना से शेरघाटी पहुंची रमिया ब्लड बैंक टीम के इंचार्ज डा.राकेश रंजन, बबलू कुमार, श्रीधर शर्मा, रवि अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, वीना अग्रवाल राजीव पाठक पूनम अग्रवाल पुनम गुप्ता दिलीप अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page