सवा 6 अरब की बजट से स्मार्ट होगा गया शहर, इन कामों पर विशेष फोकस बोर्ड की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर:मेयर

8 Min Read
- विज्ञापन-

बोलें मोहन श्रीवास्तव :शहर के विकास व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को लेकर बजट में कई प्रमुख कार्यों पर दिया गया बल

- Advertisement -
Ad image

गया। गया नगर निगम सभागार में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6 अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 सौ रुपया का बजट प्रस्ताव पारित हुआ. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट दो लाख 97 हजार 884 रूपए लाभ का बजट है। अब निगम में बोर्ड की बैठक में बजट पर अंतिम मुहर लगेगी. मेयर ने कहा इस बार शहर को स्मार्ट बनाने के लिए बजट तैयार किया गया है.

वहीं सदन में बजट पर संचालन कर रहे स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विकास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को लेकर बजट में कई प्रमुख कार्यों पर बल दिया गया है. 15वें वित्त आयोग की राशि से कई कार्य किए जाएंगे.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इनमें नगर निगम वितीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट हेतु प्रमुख झलकियाँ 15 वीं वित आयोग की राशि से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल-जीवन हरियाली मिशन, 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णांकित विषयों पर व्यय छठा राज्य वित आयोग मद से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कच्ची गली-नालियों का पक्कीकरण, पथों का जीर्णोद्धार, जलापूर्ति

व्यवस्था का रख-रखाव, प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णाकित विषयों पर व्यय राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे पथो का निर्माण का लक्ष्य राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे नालो का निर्माण का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कचरा से खाद्य का निर्माण एवं सम्पूर्ण जैविक रूप से व्यवस्था। गया नगर निगम क्षेत्र के पथो पर मैकेनाइजड स्वीपीग व्यवस्था।Construction & Demolition waste के निस्तारण हेतु Leachate treatment plant एवं अन्य उपकरणों का अधिष्ठापन कार्य एवं operation & maintenance का कार्य प्रदूषण

नियंत्रण के तहत प्राप्त राशि से Fountain & Square beautification का कार्य NCAP एवं अन्य मदो के तहत महत्वपूर्ण पथ पर पेमर ब्लॉक का कार्य,Green area development, Traffic Signal, Surveillance system, Smog tower प्रदूषण नियंत्रण का कार्य सम्राट अशोक भवन के द्वितीय तल्ले का निर्माण एवं पूर्व से निर्मित भवन में साउण्ड सिस्टम के साथ fixed sitting arrangements,

false ceiling & एयर कंडिशन का कार्य के0पी0 रोड स्थित गाँधी स्मारक इत्यादि का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मुख्य पथों में बस पड़ाव का निर्माण।

सबके लिए आवास योजना के तहत पूर्व सूची के अन्तर्गत 3164 आवास का निर्माण एवं 2400 नए आवास का निर्माण का लक्ष्य राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत कम्प्युटर, पार्लर, सिलाई ईत्यादि के प्रशिक्षणोंपरान्त हजारों रोजगार का लक्ष्य गया शहर के 09 प्रमुख चौक चौराहों के गोलम्बर का सौन्दर्यीकरण एवं आकर्षक लाईट की व्यवस्था

(i) सिकड़िया मोड़ गोलम्बर

(ii) ए०पी० कॉलनी, जेल अधीक्षक के पास गोलम्बर

(iii) जय प्रकाश झरना

(iv) राय काशीनाथ मोड़ गोलम्बर

(v) समाहरणालय के पास गोलम्बर

(vi) मिर्जागालिब कॉलेज मोड़ गोलम्बर

(vii) मुफसिल मोड़

(viii) बुनियादगंज चौराहा

(ix) गेवाल बिगहा स्थित खलीश पार्क मछली एवं मीट (मांसाहारी) बाजार का निर्माण > हड़ताली चौराहा पर शेड एवं चबुतरा का निर्माण वृद्धा आश्रम का संचालन नया छः गोलम्बर का निर्माण

(i) बाईपास मोड़ चार मुहानी के समीप (बड़े आकार का)

(ii) प्रधान पोस्ट ऑफिस मोड़ (छोटे आकार का)

(iii) आशा सिंह मोड़ (छोटे आकार का)

डेल्हा पुराना थाना (मध्यम आकार का)

(v) अनुग्रह कॉलेज मोड़ (बड़े आकार का)

(vi) गोलपत्थर मोड़ (छोटे आकार का)

आवश्यक स्थलों पर पुस्तकालयों का निर्माण सभी वार्डों में सामुदायिक भवन का निर्माण (स्लम क्षेत्र को प्राथमिकता) निगम कार्यालय एवं निगम भंडार में स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण राज्य सरकार से जल, जीवन-हरियाली मिशन के तहत 07 तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण का लक्ष्य गया नगर निगम द्वारा 150 अद्द हाई मास्ट लाईट, 15000 पोलो पर स्पाइरल तिरंगा लाईट, 15000 अद्द स्ट्रीट लाईट अधिस्ठापन

का लक्ष्य । शहर के सम्पूर्ण क्षेत्रों में नाला साफ-सफाई एवं ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण डेल्हा में बस अड्डा का निर्माण का लक्ष्य नागरिक सुविधा अन्तर्गत 40 अद्द पानी टैंकर (क्षमता 4000/3600 लीटर) एवं 8 KVA जेनरेटर (माउन्टेड ऑन व्हील) क्रय का लक्ष्य

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत मिनी लोडर -03 अदद्, ट्रैक्टर – 35 अदद्, डाला-25 अदद्, जे0सी0बी0-01 अदद्, डम्फर -04 अदद् खुला >

टिपर-20 अदद, टेम्पू टिपर-53 अदद्, एयर जेटर-01 अदद, स्काई लिफटर-01 अददू, मिनी जेनरेटर (05 KWH ) -04 अदद्, स

मशीन-02 अदद् सेफटी इक्वाईपमेट ड्रेसर-05 अदद, लिफिटिंग जैक-03 अदद्, रोबोटीक वाटर बॉडी थ्रैस सफाई बोट-01 अदद् क्रय

का लक्ष्य इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम एवं जवाहर नगर भवन का जीर्णोद्धार गया नगर निगम क्षेत्र के चार अंचल क्षेत्र में सफाई संबंधित वाहनों एवं उपकरणों हेतु भण्डार शाखा का निर्माण चिल्ड्रेन पार्क या उपयुक्त स्थल पर मोना ट्रेन का परिचालन की व्यवस्था नागरिक सुविधा अन्तर्गत निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र में डिलक्स शौचालय का निर्माण गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कब्रिस्तानों एवं छोटे बच्चो का गड़ंत का निर्माण /सौन्दर्यीकरण गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पुस्तकालय एवं सामुदायिक भवन का निर्माण।

राजेन्द्र टावर का सौन्दर्यीकरण एवं पूर्व की भाँति घड़ी द्वारा समय का प्रसार बुडको द्वारा कार्यान्वित गया जलापूर्ति परियोजना के तहत पम्पिंग केन्द्र, पाईप लाईन, गृह कनेक्शन आदि का कार्य धोबीघाट एवं अन्य घाट, तालाब, पार्क का निर्माण एवं शहर को सम्पूर्ण रूप से सौन्दर्यीकरण का कार्य खेलकुद, स्वास्थ्य, प्रतिमाओं का रख-रखाव एवं निर्माण, पत्रकारिता, शिक्षा एवं अतिगंभीर बिमारी से ग्रसित व्यक्तियों को आर्थिक मदद का बढ़ावा एवं सांस्कृति कार्यक्रम आदि शामिल हैं।

नगर निगम सभागार में बजट को लेकर आयोजित सशक्त स्थाई समिति की बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, विनोद यादव, स्वर्णलता वर्मा, मनोज कुमार, चुन्नू खां, तब्सूम परवीन, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बजट में जनहित से जुड़े विकास के कार्यों पर विशेष फोकस : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि नगर निगम वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट 5,61,16,35,816 (पाँच अरब इकसठ करोड़ सोलह लाख पैतीस हजार आठ सौ सोलह) रूपया का था।

प्रस्तुत बजट गया नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 का वास्तविक आय एवं व्यय तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है। इस प्रकार कुल प्रस्तावित आय- 6,25,84,89,700 (छः अरब पच्चीस करोड़

चौरासी लाख नवासी हजार सात सौ रूपये का है एवं प्रस्तावित व्यय 6,25,81,91,816 (छः अरब पच्चीस करोड़ इक्कासी लाख इक्यानबे हजार आठ सौ सोलह)

रूपये का है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तुत बजट 2,97,884 (दो लाख सत्तानबे हजार आठ सौ चौरासी) रूपये लाभ का बजट है।

उन्होंने बताया कि पथों का निर्माण, रोड-गली-नली की पक्कीकरण सहित जनहित से जुड़े विकास कार्यों पर विशेष फोकस दिया गया है। इसके अलावा स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, गोलम्बरों का सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों पर विशेष बल दिया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page