शेरघाटी अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो आगामी 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का काम करेंगे. दो सौ यूनिट फ्री बिजली एवं ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेगा. महज 17 महीने की सरकार में 5 लाख लोगों को नौकरी देकर हमने यह साबित कर दिया कि इच्छा शक्ति हो तो सब संभव है.
उक्त बातें सोमवार को प्रखंड के खंडैल गांव के खेल परिसर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कही. उन्होंने कहा कि हम मोदी जी के बारे में बात करने नहीं आए हैं. राज्य एवं देश का विकास कैसे हो बेरोजगारों को रोजगार और नौकरी कैसे मिले इस बिंदु पर बात करने आए हैं.
एक और जहां राजद के मेनोफेस्टो में नौकरी, रोजगार के साथ बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य देने की बात कही गई है वहीं दूसरी ओर भाजपा के मेनिफेस्टो में बिहार के लिए कुछ नहीं है. यही फर्क है भाजपा और राजद में. मोदी जी एक और देश को निजीकरण की ओर ले जा रहे हैं. जबकि के लोग महंगाई एवं बेरोजगारी से परेशान है
. इस पर उनका कोई ध्यान नहीं है. मोदी जी को महिला महंगाई पहले डायन लगती थी. लेकिन अब महंगाई से उनका कोई मतलब नहीं है. प्रत्येक वर्ष एक करोड़ लोगों को नौकरी देने, विदेश से काला धन वापस लाने एवं 15 लाख रुपए लोगों के अकाउंट में देने के वादे के साथ सरकार में आए थे. लेकिन सरकार बनने के बाद नौकरी देने के बजाय उन्होंने बेरोजगारी बढ़ने का कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि एक बार फिर चाचा जी पलट गए लेकिन हम उनको कुछ नहीं कहेंगे, वह हमारे बड़े हैं. उनकी अब उम्र हो गई है बिहार अब उनसे नहीं संभालने वाला इसलिए उन्हें शुभकामना देते हैं. उन्होंने लोगों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत के पक्ष में मतदान करने का अपील किया.
सभा को राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, विधायक मंजू अग्रवाल, विनय यादव, सतीश भारती के आलावा भगत यादव, उमैर खां आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया. इस मौके पर प्रमोद वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि जावेद खान, कामदेव यादव, समता देवी, मंजु देवी आदि ने भी संबोधित किया.