श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गुरुआ के नेतृत्व में धावा दल के द्वारा पांच बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

2 Min Read
- विज्ञापन-

             राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

गया जिले में मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग,गया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गुरुआ के नेतृत्व में धावा दल के माध्यम से गुरुआ बाज़ार के विभिन्न होटल,दुकान,प्रतिष्ठानों में कार्यरत बाल श्रमिकों का विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया। गुरुआ बाज़ार स्थित नंदिनी स्वीट्स होटल में कार्यरत दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया तथा श्रवण फ़ास्ट फ़ूड एवं चौमीन दुकान, बसस्टैंड,गुरुआ से 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गुरुआ के नेतृत्व में संयुक्त धावा दल का संचालन किया गया जिसमें श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बोध गया , गया सदर , मानपुर, मोहनपुर, खिज़रसराई ,टेकारी एवं प्रयास संस्थान के सी एस डब्ल्यू अजीत कुमार एवं गुरुवा खाना के पुलिस पदाधिकारी नें भाग लिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नंदिनी स्वीट के मालिक सत्येन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं श्रवण फ़ास्ट फ़ूड के मालिक श्रवण कुमार के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत गुरुआ थाना में एफ़आइआर दर्ज भी कराई गई है साथ ही सभी नियोजकों को बाल श्रमिक से कार्य नहीं कराने हेतु निर्देश दिया गया । श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गुरुआ द्वारा सभी दोषी नियोजकों के विरुद्ध जुर्माना हके रूप में 20,000 रुपये जमा करने का नोटिस भी निर्गत किया जाएगा।

श्रम संसाधन विभाग गया द्वारा हर हफ़्ते बाल श्रमिक के विरुद्ध धावा दल का संचालन किया जाता है जिसके द्वारा कार्य कर रहे हैं बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया जाता है एवं उनका मुख्य धारा में पुनर्वास भी कराया जाता है।

Share this Article

You cannot copy content of this page