श्री बाबू ने बनाया स्वर्णिम बिहार, ऐतिहासिक रहा उनका कार्यकाल, मोहन श्रीवास्तव

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया। शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित एक निजी होटल में रविवार को यंग ब्लड टीम के तत्वाधान में बिहार के रहे प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू की 137वीं जयंती पखवाड़ा समारोह के रूप में मनाई गई। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष कुमार ओंकार शक्ति ने किया।

- Advertisement -
Ad image

सर्वप्रथम बतौर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी शिवकैलाश डालमिया, समाजसेवी रामराज सिंह, होली पब्लिक स्कूल की निर्देशिका नीलम सिंह ने संयुक्त रूप से श्रीबाबू के चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

वहीं आयोजित कार्यक्रम में बेहतर चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर प्रसिद्ध डॉक्टरों को भी सम्मानित किया। इनमें डॉ. नीरज कुमार, डॉ. नंद किशोर गुप्ता सहित अन्य शामिल थे। मेयर ने कहा कि श्री बाबू आधुनिक बिहार के निर्माता थे, आज के युवा आदर्शों के चलने का संकल्प लें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वहीं मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि श्री बाबू ने बनाया स्वर्णिम बिहार, उनका कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। श्रीबाबू के मात्र 10 वर्षों के शासनकाल में बिहार में उद्योग, कृषि, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, कला व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए। जो अनगिनत हैं।

वहीं संगठन अध्यक्ष कुमार ओंकार शक्ति ने कहा कि इस जयंती पखवाड़ा समारोह का शुरूआत किया गया है। वहीं हमारा संगठन उनके भारत रत्न दिलाने के लिए प्रत्येक दिन लगातार 15 दिनों तक हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। श्री बाबू को भारत रत्न दिलाने के लिए एक लाख हस्ताक्षर यंग ब्ल टीम राष्ट्रपति को समर्पित करेगा।

इसके अलावा श्री बाबू के पुण्यतिथि पर गया शहर के प्रमुख चौराहे पर यंग ब्लड टीम आदमकद प्रतिमा भी स्थापित करेगी। मौके पर भोला शर्मा, मृणाल सागर, पप्पू शर्मा, विवेक कश्यप, सुमित सिंह, सौरव सिंह, आर्यन शर्मा, पुष्कर शर्मा, आकाश राज, अनमोल शर्मा, अशोक यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page