सहकारिता विभाग बिहार सरकार डॉ० प्रेम कुमार नें 79 भूमिहीन लाभुकों को 5  डिसमिल जमीन का पर्चा कराया उपलब्ध

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया, 08 मार्च 2025, माननीय मंत्री सहकारिता विभाग बिहार सरकार डॉ० प्रेम कुमार द्वारा आज नगर अंचल में 79 भूमिहीन लाभुकों को 5-5 डिसमिल जमीन का पर्चा उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि अभियान बसेरा 02 के तहत आज अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे गया ज़िला में आज पर्चा वितरण करवाया जा रहा है। आज कुल 945 भूमिहीन लाभुकों को चिन्हित कराकर आज उनको पर्चा उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही अभी भी जो लोग छुटे हुए हैं, उनलोगों को अलगे 1 से 2 माह में पर्चा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -
Ad image

डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत व्यापक पैमाने पर सर्वे का काम करवाया जा जा रहा है ताकि जो अब तक आवास योजना से वंचित हैं, उनतक आवास योजना का लाभ पहुचाया जा सके। गया ज़िला पूरे बिहार से सबसे ज्यादा 01 लाख 70 हजार आवास विहीन परिवारों का नाम आवास योजना में जोड़ा जा चुका है। जो पात्र लोग छुटे हुए हैं, सरकार एवं जिला प्रशासन सीधे उनतक सम्पर्क स्थापित कर, उनका नाम भी जोड़ने का काम कर रही है।

ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन गया द्वारा हर माह प्रखंडों के 5-5 महादलित टोलों में समग्र उत्थान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जहां आवास, राशन कार्ड, भूमिहीनों को पर्चा बनाना और बाटना, दिव्यांग एवं बुजुर्गो को पेंशन संबंधित लाभ जो किसी भी कारण से वंचित थे, उनतक लाभ पहुचाये जा रहे हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पर्चा प्रदान करने के दौरान लाभार्थियों को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भूमिहीन परिवारों के बीच आज कैम्प लगाकर पांच-पांच डिसमिल जमीन का पर्चा उपलब्ध करवाया जा रहा है। हर व्यक्ति का सपना है कि अपना-अपना घर हो, अपना आशियाना हो। भूमिहीन परिवारों के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार आने को योजनाएं चल रही है जिसका लाभ बिहार की जनता गया की जनता हर हाल में लाभ ले। उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी गया के

कुशल प्रबंधन के कारण पितृपक्ष मेला 2024, जिसमें 22 लाख से ऊपर तीर्थयात्री आए थे, काफी उत्कृष्ट प्रबंधन मेला में की गई थी, उनके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आम लबों को एवं किसानों को काफी अच्छे तरीके से बिजली की व्यवस्था रखी गई है साथ ही राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र के लिए हर लोगों के लिए विकास के बड़े-बड़े काम किया जा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, अपर समाहर्ता राजस्व, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं आम लोग उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page