शिक्षा विभाग के नियमो से नाराज निजी विद्यालय के संचालकों ने की बैठक

2 Min Read
- विज्ञापन-

         प्रदीप भारद्वाज

- Advertisement -
Ad image

शेरघाटी: बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा निजी विद्यालयों के लिए जारी नित्य नए नए फरमानों से चिंतित निजी विद्यालय संघ द्वारा बैठक कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

शहर के रमना स्थित आवासीय बिहटा बाल प्रतियोगिता निकेतन परिसर में निजी विद्यालय संघ द्वारा आयोजित बैठक में अनुमंडल के लगभग तीस से अधिक विद्यालय के संचालकों ने हिस्सा लिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस दौरान मौजूद सभी निजी विद्यालय के संचालकों ने सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा कई विभागीय निर्देश जारी निर्देश और अनुपालन पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि के सरकार द्वारा जारी नए निर्देश के अनुपालन में निजी विद्यालयों को समस्या हो रही है। बैठक में सर्वसम्मति से हर समस्याओं के समाधान हेतु संघ का शिष्टमंडल संबंधित अधिकारी से मिलकर अपनी बात रखने का निर्णय लिया गया।

लगभग पांच घंटों से अधिक चली बैठक के दौरान सही दिशा में कार्यों को मूर्त रुप देने के मकसद से एक स्वतंत्र नई कमिटी का गठन किया गया।

सर्वसम्मति से गठित कमिटी में अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा,उपाध्यक्ष शशिकांत कुमार, सचिव कौशलेंद्र कुमार,उपसचिव कुणाल किशोर, कोषाध्यक्ष हारून रशीद उप कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार संगठन सचिव दिलीप कुमार संगठन उप सचिव अर्जुन कुमार केसरी,ग्रूप एडमिन चंदन कुमार मिश्रा, मो सोहैल ,सौरभ कुमार मिश्रा, प्रवक्ता मो.कैफ़ी खान एवं मो.दानिश को संगठन में जिमेवारी सौंपी गई।

वहीं उदय कुमार विजय कुमार अमृतेश मिश्रा देवेंद्र कुमार अंशु कुमार सिंह महेंद्र गिरी विवेकानंद मिश्र संजय कुमार दिवाकर आशुतोष कुमार सिंह गौतम कुमार को नव गठित संगठन में कोर कमेटी सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page