शेरघाटी से प्रदीप भारद्वाज
शेरघाटी: थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष अजित कुमार ने नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। एस एच ओ ने सरस्वती पूजा शांति एवम सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने की बात कही। उन्होंने गाइडलाइन के अनुसार सभी पूजा कमिटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
साथ ही पूजा स्थल और जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि बगैर लाइसेंस लिए पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। पर्व त्यौहार के दौरान शांति भंग करने वालों पर सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लहरिया कट बाइक चलाने वाले एवं ट्रिपल लोडिंग चलने वाले लोगों के खिलाफ करवाई होगी।
बैठक के दौरान प्रखंड उप प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री,सुबोध सिंह,किशोर यादव, गुगन सिंह,दीनानाथ पांडे, वसीम अकरम आदि लोग मौजूद रहे।