शेरघाटी से प्रदीप भारद्वाज की रिपोर्ट
शेरघाटी: शेरघाटी प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शहर के बसंत बाग स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल के परिसर में सामान्य बैठक आयोजित की गई। जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
रविवार को संपन्न हुई बैठक में संगठन को सुचारू रूप से चलाने हेतु अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार मिश्रा सचिव पद के लिए कौशलेंद्र कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद हारुन रशीद को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव किया गया।
सचिव कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि संगठन को मजबूत और क्रियाशील बनाने के साथ सुचारू रूप से चलाने के लिए अगली बैठक में सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार किया जाएगा।
इस दौरान संगठन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पदाधिकारियों के नेतृत्व में शेरघाटी अनुमंडल में संगठन नए संकल्प और समर्पण भाव के साथ आपसी सहमति सहयोग समन्वय निष्पक्षता और पारदर्शिता को आधार बनाकर अपने उद्देश्यों को पूरा करेगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन मिश्रा सचिव कौशलेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समायल अहमद के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने एवं उनके आदेश और दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए संगठन के लिए काम करने का संकल्प लिया।
इस मौक़े पर शशिकांत कुमार डोभी, हृदय कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार, उदय कुमार, तुलसी प्रसाद सिंह, आशुतोष किशोर, देवेंद्र कुमार, मासूम दानिश, मोहम्मद साजिद अंसारी, रोशन कुमार, सतीश सिंह, सुजीत कुमार, शाश्वत नाथ, दमयंती कुमारी, आमिर सोहेल, वीरेंद्र कुमार, चंदन कुमार मिश्रा कुणाल कुमार अनीसुर रहमान आदि मौजूद थे।