शेरघाटी से प्रदीप भारद्वाज
शेरघाटी: गया लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने सोमवार को शेरघाटी में भव्य रोड शो के माध्यम से प्रचार कर अपने पक्ष में वोट मांगा। जदयू के पूर्व मंत्री डॉक्टर विनोद प्रसाद यादव सहित एनडीए के हजारों कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए।
लंबी कतार में शामिल कई वाहनों और कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो चेरकी बाजार शेरघाटी ब्लॉक नईबाजार गोलाबाजार पलकीया मोड़ अफजलपुर नवादा गांव बीटी बिगहा रमना पानी टंकी होते हुए डोभी पहुंची। यहां से उनका काफ़िला गया के लिए रवाना हो गई।
इस मौके पर गया लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने कहा कि गया संसदीय क्षेत्र में हमारा कहीं पर कोई भी विरोध नहीं है। हर वर्ग से हमें समर्थन हमें प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार डबल इंजन की रफ्तार से बिहार में विकास कर रहा है और अबकी बार 400 पार कर कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे और बिहार में 40 में 40 सीट जीतेंगे।
रोड शो में शामिल पूर्व मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव हम पार्टी के गया ज़िला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश उर्फ़ लाला सिंह एकराम खान लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज मांझी कृष्णा यादव भाजपा नेता संतोष गुप्ता अजय सिंह मुरारी चंद्रवंशी अशोक सिंह दीनानाथ पांडेय विनय प्रसाद प्रभात गुप्ता संजीवा रेडी अरूण चंद्रवंशी आदि ने कहा कि लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। रोड शो में शामिल एनडीए के कार्यकर्ताओं ने उम्मीद और विश्वास के साथ कहा कि यहां की जनता एनडीए उम्मीदवार जीतनराम मांझी को भारी मतों से विजय बनाकर नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में अपना योगदान देगी।