बाराचट्टी प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक (ATM) को चयनमुक्त करने का निर्देष
गया जिले में शनिवार को आई०आई०एम० काॅन्फ्रेस हाॅल, बोधगया में श्री संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, कृषि विभाग, पटना द्वारा गया जिला में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना से संबंधित समीक्षा बैठक की गई, जिसमें मगध प्रमंडल के कृषि पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि जिले के लिये निर्धारित बीज वितरण को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण किया जाय। जिला कृषि पदाधिकारी, गया को स्वीट काॅर्न एवं बेबी काॅर्न का लक्ष्य सहायक निदेषक, उद्यान को उपलब्ध कराते हुये बीज वितरण करने का निर्देष दिया गया। संकर मक्का बीज का उठाव लक्ष्य के अनुसार नही करने एवं
BRBN को राषि नही जमा करने पर गया जिला के बीज वितरक मे० महावीर इन्टरप्राईइजेज, गया को स्पष्टीकरण पृच्छा करते हुये बीज अनुज्ञप्ति निलंबित करने हेतु संयुक्त निदेषक (शष्य), मगध प्रमंडल, गया को निदेष दिया गया। संकर मक्का बीज वितरण की समीक्षा के क्रम में लापरवाही बरतने पर टिकारी प्रखंड के कृषि समन्वयक श्री शैलेन्द्र कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्देष दिया गया। सबसे कम बीज वितरण के आरोप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बाराचट्टी के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभागीय कार्यवाही संचालित कराने का निर्देष दिया गया। साथ ही
बाराचट्टी प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक (ATM) श्री प्रभात कुमार को चयनमुक्त करने का निर्देष दिया गया। सहायक निदेशक, (कृषि अभियंत्रण), गया को सभी कृषि यंत्र विक्रेताओं का यंत्र का स्टाॅक जाँच कर विपत्र अपलोड करने तथा जल्द से जल्द राषि की निकासी करने का निर्देष दिया गया एवं संयुक्त निदेशक (शष्य), मगध प्रमंडल, गया को लगातार समीक्षा करने का निर्देष दिया गया। सभी कृषि समन्वयक को 10 एकड़ के क्लस्टर में अरहर फसल आच्छादन करवाने का निर्देश दिया गया।
आज की बैठक में संयुक्त निदेषक (शष्य), मगध प्रमंडल, गया, जिला कृषि पदाधिकारी, गया, श्री आनन्द कुमार, सहायक निदेशक, (कृषि अभियंत्रण), सहायक निदेशक, उद्यान, सहायक निदेशक, रसायन, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गया जिला उपस्थित हुये।