राजेश मिश्रा
गया जिले में विगत वर्षों से चल रही परम्परा में अगली कड़ी जोड़ते हुए 27 अप्रैल 2025, रविवार को सिविल लाइन्स थाना परिसर में अवस्थित महादेव मन्दिर के परिसर में अपराह्न 2:00 बजे संज्ञा समिति गयाधाम द्वारा शीतल प्याऊ का शुभारम्भ किया गया।जो सम्पूर्ण गर्मी के मौसम में अनवरत जारी रहेगा।
विदित हो कि यह पनशाला समिति के संस्थापक सदस्यों में से एक श्री पं. सुरेश मिश्र की स्मृति में संचालित होता है।इस अवसर डाक्टर शिव कुमार मिश्र, देवेन्द्र कुमार पाठक, मनोज मिश्र, देवेन्द्र नाथ
मिश्र,अमरेंद्र कुमार मिश्र, दिलीप मिश्र, उपेन्द्र मिश्र, विमलेन्दू चैतन्य, प्रमोद कुमार पाठक, अरुण मिश्र, चिरंजीव अनन्य, जिला सचिव मनीष मिश्र, केन्द्रीय सचिव बृजनंदन पाठक आदि की उपस्थिति रही।