शेरघाटी से ऐहसान अली
शेरघाटी शहर के नया बाजार में बुधवार को राजद की ओर से बैठक आयोजित की गई थी।इस दौरान पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष जितेंद्र यादव कर रहे थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत व जिलाध्यक्ष मुर्शिद आलम उर्फ निज़ाम भाई थे जिन्हें अंगवस्त्र एवम माला पहनाकर स्वागत किया
गया।बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि राजद की ओर से जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए आगामी तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आह्वान पर विशाल रैली का आयोजन किया जाना है।
जिसमे राजद के कार्यकर्ताओं से अपील किया गया है कि भारी संख्या में पटना के गांधी मैदान में पहुंचकर रैली को सफल बनायें।इस कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता वसीम अकरम,भोला यादव,महादेव प्रसाद यादव,रामलखन पासवान,रेहान फ़ज़ल,विनय यादव,वसीम रजा,प्रिंस,शकील खान,सोहराब आलम,रिंकू खान,राजेश कुमार,रामनरेश यादव,प्रभात रंजन,मनीष कुमार,लाल बहादुर शास्त्री,अनिल यादव,जगदीश यादव समेत अन्य कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे।