आमस से ऐहसान अली
आमस थाना क्षेत्र के महापुर के समीप से पुलिस ने अंग्रेजी शराब किया जब्त तस्कर को भी किया गिरफ्तार।आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ऑटो से लगभग तिरपन लीटर शराब को जब्त किया गया है।
साथ मे आरोपी चतरा जिला के जोरी थाना निवासी मिथलेश कुमार कुमार को गिरफ्तार किया गया है साथ मे ऑटो को भी जब्त किया गया है जो जोरी से औरंगाबाद लेकर जा रहा था जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है।