प्रदूषण मुक्त कोल्ड फोगर मशीन शहर को रखेगा डेंगू से मुक्त, गया नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा।

4 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

हाईटेक मशीन व सीएनजी संचालित 70 टेम्पू टिपर को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

            राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गया।नगर निगम शहर को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने और मच्छर जनित रोगों से बचाए रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस बार पहली बार गया में कोल्ड फोगर मशीन की शुरुआत की गई है। यह मशीन अत्यधिक और यूनिक है। इससे स्प्रे पूरी तरह प्रदूषण मुक्त है। अभी वर्तमान में जिस तकनीक से फॉगिंग किया जाता है, उससे प्रदूषण पर भी प्रभाव पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।इसी क्रम सोमवार की शाम जीआरडीए कार्यालय स्थित मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व पार्षदों ने संयुक्त रूप से इस हाईटेक मशीन व सीएनजी संचालित 70 टेम्पू टिपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

उस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मेयर ने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल यह पहला कदम है। पहली बार प्रदूषण रहित कोल्ड फोगर मशीन लाया गया है। इसमें तीन तरह आधुनिक रूप से संचालित होगा। नालियों में लार्वा का छिड़काव, चार से पांच मंजिला तक फॉगिंग और नॉजल और बड़ा पाइप के माध्यम फॉगिंग की व्यवस्था है। जो कि प्रदूषण से मुक्त है।नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया कि शहर को प्रदूषण के रोकथाम के दिशा में पहल की जा रही है। इसी के तहत सीएनजी संचालित 70 टेम्पू टीपर और यूनिक और आधुनिक फोगर मशीन लाया गया है।

यह लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभावित नहीं करेगा। पूरी तरह पल्यूशन मुक्त है। साथ ही लोगों को डेंगू के प्रकोप से भी बचाएगा।स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि गया नगर निगम प्रदूषण मुक्त शहर बनाने की दिशा में यह एक यूनिक कदम उठाया गया है। हम सभी ने बैठकर पूर्व में इस संबंध में निर्णय लिया कि शहर को प्रदूषण से बचाना है। साथ ही डेंगू व मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए इससे शहर वासियों को निजात दिलाना है। इसे लेकर सीएनजी संचालित सफाई वाहन लाया गया है। इसी के तहत आज 70 टेम्पू टिपर उसे आज रवाना किया गया है। इस मशीन से से चार से पांच मंजिला मकान तक मच्छरों का सफाया किया जा सकेगा। वहीं नालियों में एक बार इसके स्प्रे और फॉगिंग करने से सारे मच्छर नष्ट हो जाएंगे। इस तरह मशीन डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में भी जाएगा।उन्होंने बताया कि संभवत यह पहली बार है। जब प्रदूषण रहित इस तरह की मशीन की शुरुआत की गई है।जल्द ही गया नगर निगम डेंगू प्रकोप क्षेत्रों में विशेष अभियान की भी शुरुआत करेगा।इस मौके पर पार्षद गजेंद्र सिंह, इस्लाम अहमद, हसनैन अली, मनोज कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, रणधीर कुमार गौतम, राजेश कुमार उर्फ लाल बाबू, जय प्रकाश यादव, सुनील बम्बईया, जितेंद्र कुमार, डिम्पल कुमार, दीपक चंद्रवंशी, सफाई प्रभारी शैलेन्द्र सिन्हा, वार्ड निरीक्षक चंद्र मोहन उर्फ चिंटू, प्रशान्त सिन्हा आदि मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page