प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग की अध्यक्षता में सैटलाइट टाउनशिप के विकास हेतु बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया।टाउन प्लैनिंग के अंतर्गत किया जाएगा गया ग्रीन फील्ड टाउनशिप का विकास- प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग की अध्यक्षता में सैटलाइट टाउनशिप के विकास हेतु बैठक आहूत की गई बैठक के उपरांत नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र. से के द्वारा बताया गया कि राज्य के प्रमुख शहरों के आसपास नए सैटेलाइट टाउनशिप/ ग्रीनफील्ड

- Advertisement -
Ad image

टाउनशिप के विकास हेतु भू अर्जन एवं आधारभूत संरचना निर्माण किए जाने की स्वीकृति मार्च 2024 के मंत्री परिषद की बैठक में दी गई है। इस हेतु सैटलाइट टाउन को विकसित करने के लिए भूखंड को चिन्हित करने का कार्य प्रारंभिक स्तर में है वैसे भूखंड को चिन्हित किया जाना है जो राष्ट्रीय उच्च पथ अथवा राज्य उच्च पथ से

सीधा संपर्क में हो। अविकसित भूमि अथवा अपेक्षाकृत कम बसावट वाली भूमि जो नगर निगम एवं जिला मुख्यालय की परिधि से 10 किलोमीटर की दूरी पर हो का चयन किया जाना है । भूमि के चयन हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग के स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है एवं विचारोपरांत गया आयोजना क्षेत्र के परिया एवं बोधगया प्रखंड में चयन किए जाने की संभावना है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस टाउनशिप का मुख्य उद्देश्य गया नगर निगम से सेट ऐसे टाउनशिप का विकास किया जाना है जहां ड्रेनेज, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट एवं नागरिक सुविधा उपलब्ध हो टाउनशिप में हरित क्षेत्र एवं ग्रीन बफर जोन विकसित करने का भी प्रस्ताव होगा। नगर आयुक्त महोदय द्वारा यह बताया गया कि नई टाउनशिप के आने से ना केवल

सर्वसाधारण को लाभ होगा बल्कि विकास के उपरांत सरकार की आय के स्रोत में भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से वृद्धि होने की संभावना है। यह प्रस्ताव विभागीय निर्देशानुसार नगर आयुक्त गया नगर निगम के नेतृत्व में सहायक टाउन प्लानर पर्यवेक्षक के द्वारा तैयार किया जा रहा है ।

Share this Article

You cannot copy content of this page