राजेश मिश्रा
गया।मगध विश्विद्यालय, बोधगया द्वारा शोधकर्ताओं के लिए पैट (शोध नामांकन टेस्ट) परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें दो परीक्षा केंद्र गया कॉलेज, गया एवं ए एम कॉलेज, गया बनाये गये। परीक्षा दो पालियो में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
पैट परीक्षा प्रथम पाली दस बजे पूर्वाह्न एवं दुसरी पाली दो बजे अपराह्न से प्रारम्भ हुई। मगध विश्विद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो एसपी शाही ने दोनों परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया , साथ में कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार सिंह मौजूद थे।
ज्ञातव्य हो कि पैट परीक्षा बहुत ज्यादा समय से लंबित पड़ी हुई थी जिसे लेकर कुलपति प्रो शाही गंभीर बने हुए थे और निर्णय लिया था कि इसे जल्द ही संपन्न कराया जाएगा और आज इस परीक्षा का सम्पन्न होना कहीं न कहीं लंबित परीक्षाओं के प्रति कटिबद्धता को दर्शाता है। पैट परीक्षा का आज सफल आयोजन एवं संपन्नता शोधकर्ताओं में हर्षित संदेश गया।