राजेश मिश्रा
गया।मिष्ठान विक्रेता संघ की ओर से नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, गया नगर निगम को पितृपक्ष महासंगम मेला 2023 एवं शांति पूर्ण तरीके से दुर्गा पुजा का त्योहार संपन्न कराने के लिये उन्हें अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लालजी के द्वारा संपन्न हुआ। अन्य उपस्थित सदस्यगण में धीरेन्द्र कुमार केशरी,श्री राम तिलकुट भण्डार,रवि कुमार रवि होटल,पिण्टू कुमार,जय श्री राम तिलकुट भण्डार, गणेश प्रसाद,गणेश तिलकुट भण्डार, के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।