पितृ पक्ष मेला को लेकर एक्शन में गया नगर निगम आयुक्त, 7 बजे सुबह से पूर्व सफाई सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

3 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

गया।अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 32,24,18,17,15,16 की सफाई व्यवस्था एवं स्टेशन स्थित स्टोर एवं गया क्लब के पीछे स्थित स्टोर का स्थल निरीक्षण किया गया।गांधी मैदान, स्वराजपुरी रोड, स्टेशन रोड पर झाड़ू लगाते एवं कूड़े का उठाव किया जा रहा था। सभी संबंधित सफाई पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया की स्टेशन रोड, बाजार के मुख्य पथ पर सुबह 7.00 बजे से नागरिकों का आवागमन प्रारंभ हो जाता है अतः 7.00 बजे के पूर्व मुख्य मार्गो पर झाड़ू लगवाना सुनिश्चित करें।

कचरा प्वाइंट पर सफाई वाहनों द्वारा कचरे का उठाव कर लिए जाने के बाद काला धब्बा एवं गन्दगी रह जाती है, जो देखने में अच्छा नहीं लगता है अतः उस पर झाड़ू लगाकर चुना ब्लीचिंग का छिड़काव कराने तथा वहां डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया।स्टेशन स्थित स्टोर के निरीक्षण के समय उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, शैलेन्द्र सिन्हा सहायक अभियंता, दिनकर प्रसाद कनीय अभियंता, चंद्रमोहन, वार्ड निरीक्षक सह वहां प्रभारी, शमीम आलम भंडार प्रभारी, जितेंद्र कुमार, स्टोर जमादार मौजूद थे।स्टोर के निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि 04 हॉपर खराब रहने के कारण नहीं निकल सका है, 35 पुराना टेम्पो जो बहुत दिनो से खराब स्थिति में है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उसे मरमती कर ठीक नही किया जा सकता है, निर्देश दिया गया की जो स्क्रैब भंडार में पड़े हुए हैं उसे एक किनारे रखवा दें एवं ऑक्शन हेतु नियमानुसार कार्य वाई कर डिस्पोजल कराएं ताकि नए एवं अन्य गाड़ियों को रखने हेतु जगह निकल सकेगा। स्टोर में मिस्त्री, वेल्डर आदि की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया। चार पांच दिनों से जो मिस्त्री वेल्डर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है उनके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को रखकर कार्य लेने का निर्देश दिया गया, गाड़ियों की ससमय मरमती अति आवश्यक है।

अभी पितृपक्ष मेला भी प्रारंभ होने वाला है।गया क्लब के पीछे स्थित स्टोर के निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया की स्टोर का अच्छी तरह से सफाई कराएं, वाशिंग पीट को कार्यरत कराकर वाहनों की नियमित साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जो वाहन स्टोर 2 से निकलते है, उसके चालक एवं सफाई कर्मी के उपस्थिति वहीं पर लेने का निर्देश दिया गया ताकि कर्मियों को उपस्थिति के लिए स्टेशन स्थित स्टोर नही जाना पड़े एवं समय से कार्य हो सकेगा।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page