महिला दिवस पर आशीर्वाद फाउंडेशन के द्वारा सैनिटरी पैड वितरण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

1 Min Read
- विज्ञापन-

महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ जीवन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस के अवसर पर “मेरी उड़ान” केंद्र, बाईपास के समीप सैनिटरी पैड वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

- Advertisement -
Ad image

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती माधुरी कुमारी (Physiotherapist) का समान एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे – आयुष्मान भारत, ई-श्रम कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, हेल्थ कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता आदि पर भी चर्चा की गई।

आशीर्वाद फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री आशीष कुमार पाण्डेय ने सभी महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विशेष कैंप आयोजित करने का वादा किया, जिससे महिलाएँ एवं बालिकाएँ अपनी शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार कर सकें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कार्यक्रम में मेरी उड़ान” केंद्र की महिला अध्यक्ष: संगीता कुमारी, इंदु प्रजापति फाउंडेशन टीम:रंधीर कुमार मिश्रा (सचिव)रौशन कुमार (संयुक्त सचिव)राजीव कुमार (कोषाध्यक्ष)क्षितिज कुमार (संयुक्त कोषाध्यक्ष)कुमार शेखर (डायरेक्टर)विकास कुमार सिन्हा (वालंटियर)शोभा कुमारी और अन्य महिला सदस्य उपस्थित रहे इस कार्यक्रम ने महिलाओं में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सरकारी योजनाओं की जागरूकता को बढ़ावा दिया और उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Share this Article

You cannot copy content of this page