गया।डा सत्येंद्र कुमार सिंहा, विभागाध्यक्ष, प्राचीन भारतीय एवम एशियाई अध्ययन विभाग , मगध विश्वविद्यालय बोधगया को माननीय कुलपति महोदय के आदेशानुसार परीक्षा नियंत्रक के रूप में नियुक्त किया है। डॉ सिन्हा नए परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति होने तक परीक्षा नियंत्रक के रूप में कार्य करेंगे।
श्री सिन्हा पूर्व में भी परीक्षा विभाग में अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक के रूप में कार्य कर चुके हैं। कुलपति प्रो एसपी शाही ने कहा कि डॉ सत्येंद्र कुमार सिंहा पूर्व में भी परीक्षा विभाग में कार्य कर चुके हैं। आशा है कि अपने अनुभव से छात्र हित में विश्वविद्यालय के सत्र को नियमित करने का प्रयास करेंगे।
दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो सुशील कुमार सिंह ने परीक्षा नियंत्रक बनने की बधाई दी। परीक्षा नियंत्रक बनने श्री सिन्हा को मगध विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रसन्नता जाहिर की।