मगध विश्वविद्यालय में नव निर्वाचित कर्मचारी संघ के अधिकारियों का कुलपति ने किया स्वागत

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. एस.पी. शाही ने नव निर्वाचित सदस्यों को गुलाब का फूल भेंट कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संघ के सदस्यों को आपसी समन्वय एवं सहमति से कार्य करते हुए विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग देने का आह्वान किया।

- Advertisement -
Ad image

कुलपति महोदय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और कर्मचारी संघ के बीच आपसी सामंजस्य से ही संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति और शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ बनाने के लिए संघ के प्रतिनिधियों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

इस अवसर पर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी कुलपति महोदय को विश्वास दिलाया कि वे विश्वविद्यालय के समग्र विकास और छात्रों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, प्राध्यापक, और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। आयोजन ने विश्वविद्यालय परिवार के बीच आपसी सौहार्द और सहयोग को प्रोत्साहित किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page