मगध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय 180 देश के छात्रों के साथ पढ़ने का मौका

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया मगध विश्वविद्यालय ,बोधगया की आंतरिक गुणवत्ता आकलन प्रकोष्ठ( आई क्यू ए सी) के द्वारा राधाकृष्णन सभागार में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसरों द्वारा प्रस्तावित “एस्पायर लीडरशिप प्रोग्राम” के विषय में व्यापक चर्चा हुईl कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत एस्पायर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रस्तावित यह प्रोग्राम मगध विश्वविद्यालय के उन छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी होगा

- Advertisement -
Ad image

जो 18 से 26 की आयु वर्ग के अंतर्गत आते हैं तथा मगध विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों में स्नातक कक्षा में अध्ययनरत हैं l इस पाठ्यक्रम के लिए अंग्रेजी भाषा में दक्षता भी अपेक्षित हैl 14 सप्ताह का यह पाठ्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से निःशुल्क होगा, जिसके माध्यम से छात्रों में व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के साथ-साथ आत्म जागरूकता, संवाद-कौशल, सांस्कृतिक सक्षमता तथा नेतृत्व कौशल आदि का संवर्धन किया जाएगाl 180 देश में संचालित यह पाठ्यक्रम एस्पायर इंस्टिट्यूट के द्वारा अब मगध विश्वविद्यालय के छात्रों को भी लाभान्वित करेगा और मगध विश्वविद्यालय के छात्रों को भी विभिन्न देशों के छात्रों के साथ पढ़ने और सामाजिक समस्याओं को चिन्हित कर उनका समाधान ढूंढने का मौका मिलेगा।

पाठ्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र भी सफल छात्रों को प्रदान किया जाएगा साथ ही उन्हें भविष्य में उनके किसी बिजनेस प्रस्ताव को फंड करने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा इस पाठ्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विभिन्न विद्वान हमारे छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगेl

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस पाठ्यक्रम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 है तथा मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से कोर्स में आवेदन कर सकते हैंl

इसके साथ ही एस्पायर इंस्टीट्यूट की प्रतिनिधि के रूप में बैठक में उपस्थित समस्तीपुर, बिहार की रहने वाली खुशहाली एवं मिजोरम की जॉय ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय परिसर के कुछ विद्यार्थियों के लिए “कैंपस एंबेसडर इंटर्नशिप कार्यक्रम” भी चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के कुछ चुने गए विद्यार्थियों को एस्पायर इंस्टिट्यूट के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा इसके लिए उन्हें इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगाl

मगध विश्वविद्यालय एस्पायर इंस्टिट्यूट के साथ इन विषयों पर मार्च के तृतीय सप्ताह तक एमओयू साइन करने जा रहा है इसके पश्चात ऐसे ही अन्य दक्षता पाठ्यक्रमों को स्नातकोत्तर स्तर पर भी संचालित करने की योजनाएं प्रस्तावित रहेगी।

आज की इस बैठक में आई क्यू ए सी के समन्वयक प्रो.मुकेश कुमार, सह समन्वयक डॉ.शैलेंद्र कुमार , डॉ. पार्थ एवं डॉ. गोपाल सिंह, आई क्यू ए सी के सदस्य डॉ. दिव्या मिश्रा, डॉ ममता मेहरा, डॉ जियाउल्लाह, मानविकी संकाय की संकाय प्रमुख प्रो. रहमत जहाँ, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष प्रो. जावेद अंजुम, डॉ संजय कुमार, प्रो सरिता एवं अध्यापक प्रो. शाहिद रिज़वी, डॉ एकता वर्मा, डॉ. वंदना, डॉ प्रियम, डॉ विनीता, डॉ धरेन, डॉ श्वेता, डॉ. नीरज, डॉ रोहित, डॉ. संजय, डॉ बागेश आदि सम्मिलित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page