गया मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के अंतर्गत शिक्षा विभाग परिसर में नवनिर्मित शिक्षक आवास का लोकार्पण माननीय कुलपति, मगध विश्वविद्यालय, प्रो एसपी शाही द्वारा किया गया।
यह भवन निदेशक सह संकायाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार सिंह के निर्देशन में पूर्ण हुआ। विदित हो कि इस भवन का नींव तत्कालीन कुलाधीपति महामहिम रामनाथ कोविंद जी के द्वारा किया था। भवन निर्माण का यह पहला फेज है।
तीन मंजिला भवन में कुल छः फ्लैट हैं।कुलपति प्रो एसपी शाही ने शिक्षा विभाग के निदेशक को बधाई देते हुए उनके कार्यों की तारीफ की एवं अन्य लोगों को इनसे प्रेरणा लेने को कहा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी, मगध विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।