गया।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रिय प्रबंधक रवि चंद्रा ने होली पर्व के शुभ अवसर पर समस्त देश वासियों के साथ गया वासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं उन्होंने का की यह पर्व शांति और सौहार्द का पर्व है लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर इस पर्व को मनाते है और सारे दुश्मनी को छोड़कर भाईचारे के साथ होली के रंगो में रंग जाते है उन्होंने लोगो से आग्रह किया की बैंक
संबधि जानकारी या किसी भी प्रकार की ऋण लेने की जरूरत है अपने किसी भी शाखा मे जाकर ऋण ले सकते है और किसी भी अपने नजदीकी शाखा मे जाकर अपनी समस्या को अवगत करा सकते है मै लोगो से आग्रह करता हु की आज महिलाओ को जागने की जरूरत है जो महिलाएँ छोटे छोटे कारोबारियों और प्राइवेट लोगो से लोन लेकर परेशान रहती है मै उनसे अनुरोध करता हू की ये सब बैंक से या लोगो से ऋण न ले आज देखा जाता है
की कुछ लोभ के कारण अपना बहुमूल्य जीवन त्यागने पर मजबूर हो जाती है और उनलोगो के द्वारा छोटे रकम देकर भारी भरकम रकम वसुला जाता है जिससे गरीब तबके के लोगो को काफी तकलीफ देती है और उसे मजबूर कर दिया जाता है
ऐसे लोगो से या साहूकारों से बचने की जरूरत है सरकार के द्वारा काफी सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई है उसे लाभ उठाये और अपने साथ साथ परिवार के लोगो का जीवन खुशियों से भरे