गया, 22 अप्रैल 2024, जल संसाधन विभाग गया द्वारा बताया गया कि गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत मेन पाइपलाइन में कुछ मेंटेनेंस किया जाना है।
जिसे लेकर कल अर्थात 23 अप्रैल के संध्या एवं परसों अर्थात 24 अप्रैल को सुबह एवं संध्या में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसमें मुख्य रूप से ब्रह्मयोनि अवस्थित सभी पानी टंकी, मस्तलीपुर, भूसंडा, सिंगरा स्थान, बोधगया इत्यादि स्थानों पर बने ओवरहेड वाटर टैंक में पानी सप्लाई बंद रहेगा।
आम जनों से अपील है कि कल सुबह अपने आवश्यकता अनुसार पानी को स्टोर रख ले।