मेन पाइपलाइन में मेंटेनेंस को लेकर पेयजल आपूर्ति रगेगी बाधित पानी को कर ले स्टोर

1 Min Read
- विज्ञापन-

गया, 22 अप्रैल 2024, जल संसाधन विभाग गया द्वारा बताया गया कि गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत मेन पाइपलाइन में कुछ मेंटेनेंस किया जाना है।

- Advertisement -
Ad image

जिसे लेकर कल अर्थात 23 अप्रैल के संध्या एवं परसों अर्थात 24 अप्रैल को सुबह एवं संध्या में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसमें मुख्य रूप से ब्रह्मयोनि अवस्थित सभी पानी टंकी, मस्तलीपुर, भूसंडा, सिंगरा स्थान, बोधगया इत्यादि स्थानों पर बने ओवरहेड वाटर टैंक में पानी सप्लाई बंद रहेगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आम जनों से अपील है कि कल सुबह अपने आवश्यकता अनुसार पानी को स्टोर रख ले।

Share this Article

You cannot copy content of this page