शेरघाटी से ऐहसान अली
गया।शेरघाटी शहर के जगलाल महतो नगर स्थित संतोष कुमार महा विद्यालय के प्रांगण में रविवार को मेघा कराटे एकेडमी का उद्घाटन किया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शेरघाटी नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।एकेडमी के प्रशिक्षक मेघा कुमारी ने मौजूद अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया व कराटे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार दांगी ने किया।
नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि ने संबोधित करते हुए कहा कि कराटे सीखने या करने से मानसिक ऊर्जा के साथ साथ शरीर का विकास होता है उन्होंने कहा कि शेरघाटी में कई ऐसी प्रतिभा छिपी हुई है जिसे उजागर करने की जरूत है तभी हमारा समाज एवम शहर का विकास होगा।
इस मौके पर आयोजक नागेंद्र कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस मौके पर बैताल हाई स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता इमरान अली,श्रीरामपुर पंचायत के पूर्व सरपंच जितेंद्र कुमार दांगी,आदर्श पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कौशलेंद्र कुमार,जेपी मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर नवीन मिश्रा,गगन सिंह,इबरार अली आदि शामिल थे।