रविवार की देर रात टेंट सिटी में ठहरे तीर्थ यात्रियों से फीडबैक लेने पहुंचे गया जिलाधिकारी त्यागराजन

5 Min Read
- विज्ञापन-

सभी दिखे खुश जिला प्रशासन को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए दिया धन्यवाद

- Advertisement -
Ad image

                              राजेश मिश्रा 

गया।जिले में रविवार की देर रात जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने टेंट सिटी पहुंचकर ठहरे हुए यात्रियों से व्यवस्थाएं की संतुष्टि है या नहीं, कोई कमी है या नहीं इत्यादि का फीडबैक लिया। उन्होंने घूम घूम कर लगभग 200 तीर्थ यात्रियों से बातचीत किया,जिसमें मुख्य रूप से तेलंगाना, हैदराबाद, तमिलनाडु, दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब इत्यादि के तीर्थ यात्री अपने समूह दल के साथ टेंट सिटी में ठहरे हुए थे। लगभग सभी तीर्थ यात्री रेलवे स्टेशन के माध्यम से गया पहुचे हैं और उन्हें वही पर जानकारी प्राप्त हुआ कि गांधी मैदान में टेंट सिटी निर्माण बिहार सरकार द्वारा करवाया गया है. वहां रहने की उत्तम व्यवस्था है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

ऐसी जानकारी के आधार पर लोग सीधे टेंट सिटी में ठहरने पहुंच रहे हैं।ज़िला पदाधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि टेंट सिटी में इस बार 2500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। ठहरे हुए यात्रियों से फीडबैक लेने का कार्य लगातार किया जा रहा है। लोग काफी खुस नजर आ रहे हैं। व्यवस्थाएं से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। यहां खाने का, पीने का, शौचालय का, चेंजिंग रूम का, जगह जगह मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था, मेडिकल जरूरी दवाओं का कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सुरक्षा का भी व्यपाक इंतजाम रखा गया है। यहां से जाने आने के लिए परिवहन की भी व्यवस्था रखी गई है। विभिन्न राज्य से लोग आए हैं काफी संतुष्टि नजर आ रहे है। लोग जिस आस्था के साथ आए हैं उसी आस्था के साथ लौट रहे हैं।

सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि सरकार और प्रशासन का धन्यवाद देते हुए अपने जानकार हित एवं परिजन को यह जानकारी देते फिर रहे हैं कि टेंट सिटी में आप भी लिए काफी अच्छी व्यवस्था सरकार एवं प्रशासन द्वारा की गई है। यहां ठहरे यात्री अपने मोबाइल से वीडियो कॉल करके अपने दोस्तों/ परिजनों को यहां की व्यवस्थाओ को दिखा कर प्रसंशा कर रहे हैं।*टेंट सिटी में ठहरने के लिए कोई समस्या आने पर WhatsApp No. 8789456528 वरीय उप समाहर्ता प्रवीण कुमार एवं 8285683083 पर संपर्क कर सकते हैं।*टेंट सिटी में लगातार भीड़ हो रही है। लगातार लोग रात्रि में आवासन कर रहे हैं और सुबह में तर्पण कर अपने घर वापस लौट रहे हैं। टेंट सिटी में आज के तिथि में आवासन आंकड़ा प्राप्त करने पर जोनल दंडाधिकारी टेंट सिटी ने बताया कि 01 अक्टूबर 9:00 बजे रात्रि से 02 अक्टूबर के अहले सुबह 6:00 बजे तक कुल 1282 यात्री ने अवसान किया है, जिसमें टेंट पंडाल संख्या एक में 295 यात्री, पंडाल संख्या 2 में 280 यात्री, पंडाल संख्या तीन में 210 यात्री एवं पांडाल संख्या चार में 433 तीर्थ यात्री आवासन किए हैं।अंत में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिले में आए पिंडदान करने सभी तीर्थ यात्रियों से अपील किया है कि आप सभी के लिए भव्य रूप में टेंट सिटी गांधी मैदान में बना हुआ है, जिसे भी आवासन में कहीं कोई समस्या हो रहा है,

बेहिचक टेंट सिटी में जाकर आवासन ले सकते हैं। यह पूरी तरह निशुल्क है तथा निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था वहां की गई है।जिला पदाधिकारी ने जिले के तमाम मीडिया प्रतिनिधियों से अपील किया है कि आपको अन्यत्र सड़क के किनारे, पब्लिक प्लेस, स्टेशन पर कहीं तीर्थयात्री आराम करते देखे तो उन्हें सीधे टेंट सिटी में जाने की सलाह दें कि उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्था से लाभान्वित किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने जिले के तमाम नागरिकों से अपील किया है कि यदि कोई तीर्थयात्री उन्हें सड़क के किनारे बैठे दिखे तो उन्हें टेंट सिटी में जाने की सलाह दें।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page