गया: पार्टी के प्रति कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा को पार्टी में कर्तव्यनिष्ठा, सक्रियता और समर्पण को देखते हुए जनता दल (यू) का गया जिला प्रवक्ता बनाया गया है। इस बात की जानकारी प्रदेश कार्यालय, पटना के द्वारा दी गई है।
इस नई जिम्मेदारी दिए जाने के बाद कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे नेता विकास की ऐसी इबारत लिख रहे हैं, जिससे देश-दुनिया में बिहार के विकास की चर्चा हो रही है। श्री सिन्हा ने कहा हमारे नेता और पार्टी की जो
गाइडलाइन होगी उसके अनुरूप कार्य करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रियता जारी रखूंगा।कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने आगे कहा कि पार्टी का मैं एक सिपाही हूं, जो भी जिम्मेदारी दी जाती रही है उसका निर्वहन करता रहा हूं, आगे भी मैं पार्टी के द्वारा जो जवाबदेही दी गई है उसको पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा। जदयू की मुख्य पार्टी में हमारे जैसे कार्यकर्ता को जगह मिलना सौभाग्य की बात है।
प्रदेश कार्यालय द्वारा जिला इकाई का कुमार गौरव सिन्हा उर्फ गौरव सिन्हा को मुख्य प्रवक्ता मनोनित किया है।
कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा युवा जनता दल के कई वर्षों तक गया जिलाध्यक्ष रह चुके हैं तथा संगठन को जिले में मजबूत बनाने में भी इनकी बड़ी भूमिका मानी जाती है।
गया जिला के जदयू का मुख्य प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा को बनाए जाने पर जदयू के जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद,पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव,डॉ जितेंद्र दास अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जदयू नेता शंकर चौधरी,बबन चंद्रवंशी,कमलेश कुमार दिवाकर,युवा नेता उत्तम कुशवाहा,आदित्य कुमार सिंह उर्फ टिशू,संतोष कुमार सिंह उर्फ पंपों सिंह आदि ने बधाई दी।