कार्यपालक पदाधिकारी ने बैंक मैनेजर्स के साथ की बैठक पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण भुगतान में तीव्रता लाने का दिया गया निर्देश

2 Min Read
- विज्ञापन-

रिपोर्ट: प्रदीप भारद्वाज 

- Advertisement -
Ad image

शेरघाटी: शेरघाटी नगर परिषद् कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण भुगतान में तीव्रता लाने के लिए गुरुवार को सभी संबंधित बैंक मैनेजर्स के साथ बैठक की।

बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत छोटे छोटे अस्थायी दुकानदारों को बैंकों द्वारा दिये जाने वाले ऋण की अब तक की प्रगति की बिंदुसार समीक्षा की गई। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ़ बड़ौदा पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण बैंक यूको बैंक बैंक ऑफ़ इंडिया आदि के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बैठक के दौरान संतोषजनक प्रदर्शन करने वाले बैंकों की सराहना की गई। वहीं कमतर प्रदर्शन करने वाले बैंकों को प्रदर्शन सुधारने की हिदायत दी गई।

इस दौरान आगामी 23 फरवरी को स्ट्रीट वेंडर्स के लिए योजना संबंधी जागरूकता शिविर लगाए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें सभी बैंकों के ब्रांच मैनेजर्स स्वयं उपस्थित रहकर जरूरतमंद लाभूकों को योजना की जानकारी देंगे।

इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा लगातार इस योजना की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। इसके तहत बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर प्रगति सुनिश्चित करने के आदेश प्राप्त हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page