कार्याें को ससमय व नियमानुसार त्वरित निष्पादन करना करें सुनिश्चित :डीएम 

1 Min Read
- विज्ञापन-

गया।जिला पदाधिकारी, गया डाॅ॰ त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बोधगया प्रखंड के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्पष्ट निदेश दिया

- Advertisement -
Ad image

कि कार्याें को ससमय एवं नियमानुसार त्वरित निष्पादन करना सुनिष्चित करेंगे। साथ ही लंबित मामलों को भी यथाषीघ्र निष्पादन करें।बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी निर्देश दिया की राजस्व कर्मचारी एवं हल्का कर्मचारी रोस्टर के अनुसार सभी हल्का में बैठेंगे और इसकी जानकारी जनता को देंगे।

जिला पदाधिकारी ने निर्देष दिया कि प्रत्येक बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही बोधगया के सभी अमीन मापी संबंधी प्रतिदिन प्रतिवेदन देंगे।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, बोधगया को

- Advertisement -
KhabriChacha.in

निर्देष दिया कि आपदा से प्रभावित पीड़ितों को मुआवज़ा राषि ससमय देना सुनिष्चित करेंगे। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के उद्देष्य से समय समय पर कैम्प लगाकर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करें ताकि हर स्तर के लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।

Share this Article

You cannot copy content of this page