शेरघाटी: शहर लोदी शहीद मोहल्ला में स्थित मस्जिद के समीप तेज हवा के दबाव से एक दरख़्त एक घर के ऊपर गिर गया।
लोदी शहीद निवासी समाजसेवी आबिद इमाम ने बताया कि तेज हवा के कारण पेड़ नसीम आलम के घर के ऊपर गिर पड़ा। जिससे घर को नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ। उस वक्त घर के सदस्य अंदर ही मौजूद थे। गनीमत है कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
आबिद इमाम ने बताया कि लोगों को पेड़ के गिरने की अचानक आवाज सुनाई दी। इस हादसे के बाद आस पास के लोगों मे दहशत का माहौल बन गया।
इस इलाके से गुजरने वाले विद्युत वायर भी नंगा है। उनका कहना है कि पेड़ अगर विद्युत प्रवाहित बिजली के तार के ऊपर गिरता तो और भी बड़ी घटना हो सकती थी। समाजसेवी आबिद ईमाम ने विद्युत विभाग के जेईई से कवर तार लगाए जाने की मांग की है।