हुड़दंग बाजी करने वालों पर रहेगी पैनी नजर किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा,पुलिस अधीक्षक

3 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

राजेश मिश्रा

आईटी सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर रखी जा रही है कड़ी नजर

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गया। दुर्गा पूजा त्यौहार के दौरान यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैला कर सामाजिक ताने-बाने को डिस्टर्ब करने का प्रयास करता है तो ऐसे लोगों,तत्वों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153– ए एवं 505 के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी। जिले का साइबर सेल, आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विंग के द्वारा फेसबुक, सभी व्हाट्सएप ग्रुप, पोर्टल, वेब न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर विशेष नजर रखी जा रही है।

गृह विभाग द्वारा भी निर्देश प्राप्त है कि विभिन्न सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करना या किसी पोस्ट को शेयर करना जिस किसी व्यक्ति या किसी समुदाय को ठेस न पहुचे, इसपर पूरी निगरानी रखी जाएगी। ग्रुप एडमिन की भी पूरी जिम्मेवारी रहेगी कि किसी भी तरह का भ्रामक कॉन्टेंट को अपने ग्रुप में न रखे। भ्रामक कंटेंट सर्कुलेट होने पर ग्रुप एडमिन के पर भी कार्रवाई होगी।दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जिला के नियंत्रण कक्ष को अलर्ट मोड में रखा गया है,

कहीं से भी कोई सूचना आने पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222253/59 है। 24 घंटा चलने वाला नियंत्रण कक्ष तीन पालीयों में चलेगा। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रखी गयी है। इसके साथ ही सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने ड्यूटी अस्थान पर हेलमेट तथा बॉडी प्रोटेक्टर के साथ ड्यूटी करें इसके अलावा सभी पदाधिकारी अपने मोबाइल फोन को वाइब्रेशन के साथ-साथ रिंगिंग मोड में रखें तथा आने वाले कॉल को तुरंत रिस्पांड करें।इस वर्ष नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न मूर्ति पंडाल में प्रतिमा स्थापित करने हेतु कुल 82 लाइसेंस दिए गए हैं।

उसी प्रकार शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में 145 लाइसेंस, टेकारी अनुमंडल क्षेत्र में कुल 104 लाइसेंस एव सदर अनुमंडल क्षेत्र में कुल लाइसेंस निर्गत किये गए हैं।बिना लाइसेंस के एक भी मूर्ति बैठने की अनुमति नही है। सभी मूर्ति पंडाल के आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि अपने पूजा पंडालों में पर्याप्त वालंटियर की प्रतिनियुक्ति, पर्यपत एंट्री एव एग्जिट पॉइंट, फायर सेफ्टी की व्यवस्था, मजबूती से पंडाल निर्मण एव बैरिकेटिंग, बिजली तारो का ऑडिट, सीसीटीव की व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पर्यपत रोशनी की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्था हर हाल में सभी पूजा पंडाल आयोजक रखे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page