हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सिमरबिगहा के समीप अनियंत्रित ट्रक ने कार में मारी टक्कर,दो बच्चे समेत 7 घायल,सदर अस्पताल में हुआ इलाज

2 Min Read
- विज्ञापन-

हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सिमर बिगहा के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इस हादसे में कार पर सवार एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए।

- Advertisement -
Ad image

जिसमे दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस को कॉल कर पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी घायलों का इलाज कराया गया।

जिसमे एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान छत्तीसगढ़ के पाटन थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा गांव निवासी दिव्यानंद राय(65),आशा देवी(60),सरस्वती राय(24), कार चालक नंद कुमार(36), मोहन कुमार, दीपक कुमार(3) एवं हनुमान राम(2) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी

- Advertisement -
KhabriChacha.in

घायल एक ही परिवार के सदस्य है और एक शादी समारोह में शामिल होने अपने गांव पांडेयपुरा से बेगूसराय जा रहे थे। घटना की जानकारी इंसानियत जन सेवा के जिलाध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान को मिली और वे सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे तथा घायलों के इलाज में मदद की और उनके सामानों को सुरक्षित स्थान पर रखवा कर उनके इलाज में मदद की। इस दौरान सल्लू खान ने चिकित्सक के द्वारा लिखी दवा को सदर में उपलब्ध नहीं थी

उसे बाहर से दवा दुकान खुलवाकर अपने पैसे से मंगवाई और इलाज करवाया। साथ ही साथ पानी एवं बिस्कुट की भी व्यवस्था कर सभी घायलों की स्थिति को सामान्य किया और उनकी सामग्रियों को सुपुर्द कर उन्हे उनके गंतव्य स्थान तक भेजने में मदद की।

घायल लोगों के परिजनों ने उनकी तरफ करते हुए कहा कि इनके बदौलत ही उनके बैग में रखे गए 7 से 8 लाख के जेवर सुरक्षित बच गए और सबों ने सल्लू खान के द्वारा प्राप्त सहयोग की सराहना की।

Share this Article

You cannot copy content of this page