राजेश मिश्रा
नए वर्ष में गया नगर निगम के द्वारा करदाता को डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। गुरुवार 25 जनवरी 2023 को नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र .से. के द्वारा नगर निगम के होल्डिंग एवं यूजर चार्ज के भुगतान हेतु QR कोड आधारित यूपीआई भुगतान की सुविधा को प्रारंभ किया गया ।
अब गया नगर निगम के करदाता QR कोड के माध्यम से अपने होल्डिंग कर एवं यूजर चार्ज का भुगतान कर सकेंगे। प्रत्येक करदाता के लिए डायनेमिक QR कोड की व्यवस्था की गई है।
डोर टू डोर कर संग्रह करता QR के माध्यम से संपत्ति कर एवं वेस्ट यूजर चार्ज का संग्रहण करेंगे जो त्वरित और अधिक सुरक्षित भुगतान करने का तरीका है। गया नगर निगम के द्वारा यह सुविधा डिजिटल इंडिया मिशन को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
इसके अतिरिक्त Whatsapp Chatbot के माध्यम से कर दाता अपने टैक्स की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।Whatsapp Chatbot का नंबर 9905900588 है।Whatsapp Chatbot के माध्यम से अपने बकाया संपत्ति कर एवं यूजर चार्ज का भुगतान भी कर सकेंगे।
इस अवसर पर उपनगर आयुक्त ,नगर प्रबंधक, राजस्व पदाधिकारी रामकृष्ण पिंटू ,श्री पंकज कुमार सहायक , स्पैरो के प्रोजेक्ट मैनेजर राणा प्रताप एवं नवीन कुमार पांडे उपस्थित थे। ज्ञात हो की पूर्व में गया नगर निगम की वसूली विभागीय होती थी उसमें वार्षिक वसूली केवल 7 करोड़ रुपया थी। वर्ष 2018 में कर संग्रहण का कार्य स्पायरों सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया ।
वर्ष 2022 23 में कुल वसूली 19 करोड़ थी इस वर्ष महा दिसंबर तक ही 17 करोड़ से अधिक की वसूली की जा चुकी है। साथ ही साथ यूजर चार्ज 3 करोड़ 30 लाख के लगभग की वसूली की जा चुकी है