गया 7 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे गया नगर निगम के सभा कक्ष में नगर आयुक्त कुमार अनुराग भा.प्र.से.की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रतिदिन गया शहर में फुटपाथी विक्रेताओं के द्वारा यत्र तत्र अवैध जगह पर दुकान लगाकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित करना एवं आमजन को इससे होने वाली परेशानियां तथा फुटपाथी विक्रेताओं की समस्याओं को देखते हुए वेंडिंग जोन का निर्माण कर व्यवस्थित करने पर चर्चा की गई।
बैठक में नगर निगम के कल 11 वेंडिंग जोन निर्माण के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। नगर आयुक्त गया नगर निगम के द्वारा फिलहाल नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पीछे, गोल पत्थर के पूर्वी भाग ,उत्तरी भाग एवं दक्षिणी भाग में दीवाल से सेट स्थाई रूप से वेंडिंग जोन बनाने का निर्देश दिया गया। गांधी मैदान चर्च के दक्षिण भाग के खाली स्थान को चिन्हित कर अस्थाई वेंडिंग जोन बनाने साथ ही साथ सिकरिया मोड़ एवं घुघरी
टाढ पर भी अस्थाई वेंडिंग जोन निर्माण किए जाने का निर्णय लिया गया। भूसंडा मोड के समीप एवं धनिया बगीचा डेलहा थाना के आगे अस्थाई वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया । चांद चौरा के निकट लगने वाले बाजार को नगर निगम के बम पुलिस की भूमि पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। गया नगर निगम क्षेत्र में जाम की
समस्या को देखते हुए गया नगर के मुफस्सिल मोड़ से लेकर सिक्स लेन पुल तक नो वेंडिंग जोन जोन ,गेवल बीघा से गांधी मैदान होते हुए जीबी रोड होते हुए नई गोदाम तक नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया। बैठक में जिला लीड बैंक प्रबंधक, पुलिस उपाधीक्षक, जिला
नियोजन पदाधिकारी, थानाध्यक्ष ट्रैफिक थाना गया, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ,नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक एवं गया फुटपाथ विक्रेता संघ के सिटी लेवल फेडरेशन के सदस्य उपस्थित थे।