गया नगर निगम की तत्परता व त्वरित कार्रवाई से नाले में गिरी गाय की बच गई जान 

1 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

गया नगर निगम की तत्परता और समर्पित प्रयासों से एक गाय को सुरक्षित बचा लिया गया, जो नाले में गिर गई थी। इस घटना की सूचना प्रभात खबर के पत्रकार जितेंद्र मिश्रा ने नगर निगम को दी, जिसके बाद तत्काल निगम की स्वच्छता टीम के द्वारा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई।

नगर आयुक्त के मार्गदर्शन में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक एवं जोनल पदाधिकारी ने टीम का नेतृत्व किया और त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य को अंजाम दिया। निगम की टीम ने समन्वित प्रयासों से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच सकी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गया नगर निगम जनकल्याण और पशु सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा। निगम मीडिया कर्मियों की सक्रिय भूमिका और अपने अधिकारियों के समर्पण की सराहना करता है,

जिन्होंने इस बचाव कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया।निगम के द्वारा संचालित कॉल सेंटर में भी प्रतिदिन सैकड़ों शिकायत आते हैं जिसका त्वरित गति से निष्पादन स्वच्छता टीम जिसमें स्वच्छता पदाधिकारी के निर्देशन में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक एवं जोनल प्रभारी द्वारा किया जाता है।

Share this Article

You cannot copy content of this page