गया नगर निगम के द्वारा सफाई कर्मियों को शीतकालीन ड्रेस का किया गया वितरण महापौर ने कहा सफाईकर्मी है स्वच्छता योद्धा 

4 Min Read
- विज्ञापन-

                           राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

गया नगर निगम के सभाकक्ष में महापौर, नगर आयुक्त एवं सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों की उपस्थिति में गया नगर निगम के सफाईकर्मियों को शीतकालीन ट्रैक सूट और गर्मी के लिए ड्रेस वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य सर्दियों के दौरान सफाईकर्मियों की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। प्रथम फेज में 1100 सफाई कर्मियों को उक्त ड्रेस दिया जा रहा है। इस वितरण कार्यक्रम का आज *साफ-सुथरा हो गया* अभियान के तहत शुभारंभ किया गया है।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि “सफाईकर्मी हमारे शहर के स्वच्छता योद्धा हैं। उनका काम न केवल सराहनीय है, बल्कि हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। गया नगर निगम उनका ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है।”

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नगर आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा, “यह हमारा कर्तव्य है कि सर्दियों में सफाईकर्मियों को आरामदायक और उपयुक्त ड्रेस मुहैया कराएं। सफाईकर्मी निगम के धरातल पर रीढ़ है जो घर घर जाकर एवं पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करते हैं।

जहां घर वाले लापरवाह होते हैं, और इधर उधर कचड़ा फैला देते हैं, उन सभी जगहों से सफाई कर्मी ही कड़ी परिश्रम करते हुए, ये सुनिश्चित करते हैं कि सफाई व्यवस्था पूरे शहर में सुनिश्चित रहे।

इसी को ध्यान में रखते हुए निगम भी तत्पर है कि सफाई कर्मी को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।

नगर आयुक्त द्वारा अभियान लगाते हुए वैसे सभी लंबित निगम के कर्मियों के सेवांत लाभ जो लगभग चार पांच वर्ष से लंबित थे का निष्पादन किया गया और निरन्तर किया जा रहा है।

इसी कार्य प्रणाली को आगे बढ़ाते हुए, अब निगम के सफाई कर्मियों को ट्रैक सूट एवं ड्रेस दिया जा रहा है।

उक्त वितरण कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया और साफ सुथरा हो गया अभियान को एक पहल दी गई। इस दौरान गया नगर निगम ने सैकड़ों सफाईकर्मियों को विशेष शीतकालीन ट्रैक सूट और ड्रेस वार्ड वार प्रदान किया जाएगा। इस पहल को सभी ने सराहा और इसे सफाईकर्मियों के लिए अत्यधिक लाभदायक बताया।

इस आयोजन में गया नगर निगम के अधिकारीगण, महापौर एवं जनप्रतिनिधि और सफाईकर्मी उपस्थित रहे। निगम ने यह भी आश्वासन दिया कि सफाईकर्मियों के हितों और भलाई के लिए भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे।

नगर आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि निगम तत्पर है और सफाई कर्मियों पर ध्यान दे रहे हैं, तो सफाई कर्मियों को भी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना अपेक्षित है।

कई जगहों से गंदगी की शिकायत आती है, जिसकी जवाबदेही उस वार्ड के सफाई कर्मी एवं जमादार की है।

साफ सुथरा हो गया अभियान के अंतर्गत वैसे सभी सफाईकर्मी जो अच्छे से अपने कर्तव्य का सही से निर्वहन करेंगे उन सभी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page