कहा साफ-सफाई में लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
राजेश मिश्रा
गया।अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम ने बुधवार को मेला क्षेत्र के देवघाट, सीताकुंड,बह्रम्सत, वेतरणी, अक्षयवट एवं गोदावरी तालाब तथा मेला क्षेत्र में मुख्य पथों ग्वाल बीघा, समीर तकया, चांद चौरा, मंगलागौरी, बैतरणी रोड, बायपास रोड, मारनपुर अक्षयवट रोड, आदि की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, स्थल निरीक्षण के समय दोनो उप नगर आयुक्त, शशिभूषण मिश्र, शिवनाथ ठाकुर, आसिफ सेराज, नगर प्रबंधक, शैलेन्द्र सिन्हा सहायक अभियंता सह नोडल पदाधिकारी सफाई एवं अन्य कनीय अभियंता एवं कर्मी मौजूद थे।
देवघाट पर आउटसोर्स एजेंसी द्वारा कराए जा रहे सफाई कार्य में कुछ शिकायतें मिली, जिस पर निर्देश दिया गया कि रात्रि में पूरे घाट को धुलवाएं एवं सुबह 6.30 के पूर्व झाड़ू लगवा कर कचरा उठवाना सुनिश्चित करें। देवघाट पर नए डस्टबिन रखवाने का निर्देश दिया गया एवं नदी में पिंड नही प्रवाहित करने उसे पीट/पात्र में प्रवाहित करने हेतु नियमित रूप से प्रचार प्रसार कराने का निर्देश देवनन्दन प्रसाद कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया। रबर डैम के पुल पर अलग से मजदूर देने का निर्देश दिया गया। दिनकर प्रसाद कनीय अभियंता को एक जगह टूटे टाइल्स एवं शौचालय के टूटे हुए टंकी को अविलंब बदलने का निर्देश दिया गया।सीताकुंड के निरीक्षण के क्रम नदी के पानी में आ रहे गाद को छानकर हटाने का निर्देश दिया गया।
आउटसोर्स के एजेंसी के द्वारा कम मजदूर कार्य करते हुए पाया गया।आउटसोर्स एजेंसी को नोटिस करने का निर्देश दिया गया। सिंधु मिश्र वार्ड निरीक्षक को सीताकुंड घाट की धुलवाई कराने का निर्देश दिया गया।बह्रम्सत तालाब , बह्रम्सरोवर एवं वेतरणी तालाब के सीढ़ी को रगड़कर आज ही पूरी तरह से सफाई कराने,पानी की सफाई कराने, नियमित रूप से aerator एवं फाउंटेन को चलाने तथा और डस्टबिन रखवाने का निर्देश दिया गया।अक्षय वट के निरीक्षण में प्रांगण, अक्षय वट वेदी पर और अच्छी तरह से सफाई कराने, शौचालय की नियमित सफाई कराने, रुक्मिणी तालाब के सीढ़ी को रगड़कर सफाई कराने का निर्देश दिया गया। चुना, ब्लीचिंग का नियमित छिड़काव एवं फॉगिंग कराने का भी निर्देश दिया गया।
सभी तालाबों पर बैरिकेटिंग कराने भी निर्देश किशोर प्रसाद एवं सुबोध कुमार सिंह कनीय अभियंता को दिया गया।गोदावरी तालाब के निरीक्षण में तालाब की पानी की सफाई कराने का निर्देश दिया गया। 08 नए पोल के साथ लाइट लगा दिया गया है, ग्रील की रंगाई कराने एवं रास्ते पर पाइप को ढंक देने का निर्देश दिया गया। डस्टबिन रखवाने का निर्देश दिया गया।मुख्य पथ की सफाई हेतु सुबह 6.30 बजे के पूर्व झाड़ू लगवाने एवं सफाई वाहनों से 7.00 बजे तक हर हाल में कचरा उठा लेने के बाद लगातार रख रखाव करने का निर्देश दिया गया, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही पाए जाने पर सख्त कारवाई की जाएगी।
सभी उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सभी प्रतिनियुक्त जोनल पदाधिकारी, दंडाधिकारी ,अभियंता एवं सफाई से जुड़े सभी पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक को निर्देश दिया गया की मेला को देखते हुए आप सभी सुबह से मुस्तैद रहें ताकि कहीं से शिकायत प्राप्त ना हो।